देश

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड पर सियासत तेज, 16 अक्टूबर को पहुंचेंगे अखिलेश यादव

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड मामले में सियासत तेज हो गई है. अब देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुए इस नरसंहार के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जाएंगे. खबर सामने आ रही है कि वह 16 अक्टूबर को देवरिया पहुंचेंगे और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.

अखिलेश यादव के देवरिया दौरे को लेकर जानकारी उनके निजी सचिव गंगाराम ने मीडिया को दी है. गंगाराम ने इसकी जानकारी सपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को भी दे दी है. बता दें कि दो दिन पहले ही सपा का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गांव में पहुंच चुका है और घटना की रिपोर्ट प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की है. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फतेहपुर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद ही जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. फतेहपुर गांव में धारा 144 लागू है. इस वजह से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अखिलेश यादव को फतेहपुर गांव में भेजने के लिए मंथन कर रहे हैं.

वहीं खबर सामने आ रही है कि अखिलेश यादव को लेकर जिला प्रशासन क्या तैयारी कर रहा है? इसको लेकर कोई भी जानकारी मीडिया से अभी शेयर नहीं की गई है. सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव के साथ सीमित संख्या में लोगों को फतेहपुर गांव में भेजने की अनुमति देने पर जिला प्रशासन विचार विमर्श कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Deoria Murder Case: ‘जब तक प्रेमचंद यादव के घर नहीं चलेगा बुलडोजर, तब तक नहीं करूंगा ब्रह्मभोज’, हत्याकांड में पूरे परिवार को खोने वाले देवेश दुबे ने की घोषणा

सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर की जांच शुरू

वहीं देवरिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर लेहड़ा में हुई सामूहिक हत्या का राज खोलने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया है. मृतक सत्यप्रकाश दुबे के घर जाने वाली सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए भेज दिया गया है. फुटेज मिलने के बाद पुलिस अज्ञात को ज्ञात कर गिरफ्तारी करेगी. वहीं थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि सीसी कैमरे का डीवीआर कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है. फुटेज मिलने के बाद अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

खबरों के मुताबिक, दो अक्टूबर की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव अपनी बाइक से सत्य प्रकाश दुबे के घर गए थे. बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे पर ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था और इसी के बाद प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रेमचंद के समर्थकों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर में धावा बोल दिया था और सत्य प्रकाश दुबे सहित उनकी पत्नी, तीन बेटियों और एक बेटे की गोली व लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना में एक बेटा घायल हो गया था, जो कि इलाज के बाद अब ठीक हो गया है. हमलावर उसे मरा समझकर छोड़ गए थे. वहीं सत्यप्रकाश दुबे का बड़ा बेटा देवेश घर के बाहर गया था. इस वजह से वह भी बच गया है. फिलहाल इस मामले में देवेश ने मुख्ममंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Blind T20 World Cup: पाकिस्तान को बड़ा झटका, ब्लाइंड टी20 विश्व कप से हटा भारत

पाकिस्तान में 22 नवंबर से 3 दिसंबर, 2024 तक होने वाले चौथे टी20 ब्लाइंड क्रिकेट…

9 minutes ago

Iran में हिजाब के विरोध में कपड़े उतारकर प्रदर्शन करने वाली महिला रिहा, जानें उसके खिलाफ क्यों नहीं चलेगा केस

ईरानी न्यायपालिका के एक प्रवक्ता ने कहा कि महिला का अस्पताल में इलाज किया गया…

30 minutes ago

Jharkhand Election 2024: झारखंड में आखिरी चरण की 38 सीटों पर 67.59% वोटिंग, पहली बार हुआ हिंसामुक्त चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में बुधवार को 12 जिलों की 38…

37 minutes ago

करहल में दलित युवती की हत्या पर सपा को लिया आड़े हाथ, डिप्टी सीएम ने कहा- गुंडे-माफियाओं का समर्थन करती है पार्टी

समाजवादी पार्टी यादवों की भी पार्टी नहीं है. यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है.…

41 minutes ago

Maharashtra Election 2024: मतदान केंद्र पर दिल का दौरा पड़ने से निर्दलीय उम्मीदवार मौत

निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे…

55 minutes ago

Pakistan: आतंकियों ने विस्फोटों से भरी कार दीवार से टकराई, 12 जवानों समेत 18 की मौत

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि  मंगलवार (19 नवंबर) को, “आतंकियों…

1 hour ago