देश

Prayagraj: माफिया अतीक अमहद के करीबी जैद खालिद की प्लाटिंग पर एक बार फिर गरजा बुलडोजर, नक्शे के बिना ही तैयार किए जा रहे थे प्लाट

Prayagraj:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को रसूलपुर मरियाडीह, उपरहार में 45 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. जानकारी सामने आ रही है कि यह अवैध प्लाटिंग माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे जैद खालिद की है. तो वहीं संजय यादव उर्फ गुड्डू की अवैध प्लाटिंग पर भी पीडीए ने कार्रवाई की है.

बता दें कि इसी साल 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में हाहाकार मच गया था. हालांकि तीनों बदमाशों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था. हालांकि इस पूरे मामले में जांच जारी है तो वहीं अतीक और उसके भाई सहित उसके पूरे परिवार पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोप लगा था और सीसीटीवी में भी अतीक का बेटा असद गोली चलाते हुए नजर आया था. हालांकि असद भी एनकाउंटर में ढेर हो चुका है तो वहीं अतीक के गुर्गों व करीबियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. अभी तक अतीक का पत्नी शाइस्ता और उसका दाहिना हाथ गुड्डू मुस्लिम व उसकी बहन के साथ ही अशरफ की बीवी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है.

ये भी पढ़ें- UP Politics: भाजपा के मोहपाश में फंसे जयंत चौधरी! NDA में शामिल होने की अटकलें हुईं तेज, यूपी वेस्ट में पक रही है खिचड़ी

भाजपा नेता रहा है जैद खालिद

मीडिया सूत्रों की मानें तो जैद खालिद माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ अहमद के करीबियों में से एक था. दो वर्ष पूर्व वह भाजपा में काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बना था, लेकिन जब अतीक पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी तभी उसके भी अतीक से सम्बंध खुल गए थे. इसी के बाद से उसे भाजपा से निकाल दिया गया था. हालांकि जैद खालिद ने पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि, वह पिता के इलाज में व्यस्त होने से पद की जिम्मेदार का निर्वहन नहीं कर पा रहा है. तो वहीं इसी दौरान पहले भी जैद खालिद के भी उमरी स्थित मकान पर बुलडोजर चला था. तो इसी के साथ ही बमरौली उपरहार स्थित मकान पर भी नोटिस चस्पा की गई थी.

45 बीघा प्लाटिंग जमींदोज

उमरी स्थित मकान पर बुलडोजर करने के बाद भी जैद खालिद अतीक गिरोह के लोगों के साथ मिलकर इलाके में प्लाटिंग करता रहा. इसकी सूचना मिलने के बाद पीडीए ने कार्रवाई को लेकर तमाम कागज तैयार किए और इसके बाद शुक्रवार को पीडीए का दस्ता रसूलपुर मरियाडीह उपरहार पहुंचा और उसके साथ ही गुड्डू यादव की 45 बीघा जमीन की प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि इस क्षेत्र में एक सप्ताह में पीडीए ने 100 बीघे से अधिक में किए गए अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की है. इस सम्बंध में अवर अभियंता अशोक कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से बुलंद होगें इन 5 राशियों के सितारे, नौकरी-व्यापार में होगी जबरदस्त तरक्की

Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…

46 minutes ago

खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, NCR में लागू हुआ GRAP-3, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…

59 minutes ago

Pakistan में वायु प्रदूषण का कहर, NASA की तस्वीरों में लाहौर और अन्य शहर धुंध में डूबे, 15,000 लोग अस्पताल में भर्ती

जहरीली धुंध के कारण लोगों की सांसें घुट रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 15,000…

1 hour ago

वायु प्रदूषण: सही कारण का हल ही करेगा नियंत्रण

Air Pollution: हर वर्ष नवम्बर के महीने में दिल्ली सरकार अपने आदेश के तहत बिना…

2 hours ago

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने किया नमन, प्रधानमंत्री ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने लिखा, भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की…

2 hours ago