देश

Heavy Rain In UP: उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हुई बारिश ने बरपाया कहर, 48 घंटे में 28 लोगों की हुई मौत, 6 जिलों में रेड अलर्ट

Heavy Rain In UP: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तीन दिन से गरज-चमक के साथ लगातार हो रही बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है और इन तीन दिनों में 28 लोगों की मौत हो गई. बारिश से सबसे अधिक बाराबंकी और गोंडा सहित छह जिले प्रभावित हैं, जिसके चलते इन जिलों में मंगलवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

मीडिया को जारी बयान में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बारिश से हुई जनहानि को लेकर जानकारी दी और बताया कि, पिछले 48 घंटों में राज्य के सात जिलों में 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है व 10 अन्य जिलों में 50 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उन्होंने कुछ जिलों को लेकर बताया कि, पिछले 24 घंटों में बहराइच और बाराबंकी के कुछ हिस्सों में 250 मिमी से अधिक बारिश होने के कारण जानमाल की क्षति हुई है. इस सम्बंध में राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “पिछले 24 घंटों में (सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार शाम 6 बजे तक) नौ मौतें हुईं. इस तरह से तीन दिन से लगातार हो रही बारिश में कुल 28 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि भारी बारिश के चलते सोमवार को अचानक कुछ जिलों में स्कूल भी बंद करने पड़े थे तो वहीं मंगलवार को लखनऊ में मौसम साफ होने के कारण स्कूल खुले रहे. तो गोंडा और बाराबंकी में स्कूल मंगलवार को भी बंद रहे.

ये भी पढ़ें- INDIA Alliance: कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में नहीं शामिल होंगे ललन सिंह, अब JDU की तरफ से ये नेता होगा शामिल

सोमवार 19 की हुई मौत

बता दें कि सोमवार को भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई है. राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 19 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इनमें से चार हरदोई से,तीन बाराबंकी से, दो-दो प्रतापगढ़, और कन्नौज से और एक-एक व्यक्ति की मौत अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में हुई है. वहीं गोंडा में सोमवार की सुबह मौसम साफ था, लेकिन बाद में गरज-चमक के साथ शुरू हुई भारी बारिश ने जिला अस्पताल परिसर समेत निचले इलाकों में पानी भर दिया तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से दो भैसों की मौत हो गई है. यहां भी राहत कार्य जारी है. तो वहीं अलग-अलग हिस्सों से भी बारिश के कारण मौत की खबर सामने आई है.

इन जिलों में जारी हुई रेड और ऑरेंज अलर्ट

राहत आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि, छह जिलों, (लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर और गोंडा में रेड अलर्ट जारी किया गया है और चार जिलों, (हरदोई,लखनऊ बस्ती और सिद्धार्थनगर) में  भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ बारिश और बिजली चमकने के दौरान किसानों व अन्य लोगों से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

बाराबंकी में NDRF-SDRF की टीमें बचा रही लोगों को

बाराबंकी में लगातार बारिश हो रही है, जिससे तमाम इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने 1,500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और लगातार बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी कि, मिनी नावों की मदद से लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला जा रहा है और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. भारी बारिश से यहां जिले में शहरी क्षेत्र के 10 से अधिक इलाके पानी में डूब गए हैं. मंगलवार को अयोध्या मंडलायुक्त सौरभ दयाल ने बाराबंकी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया था और राहत कार्यों की जानकारी दी.

बढ़ा जलस्तर

भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि, सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार नजर बनाए हुए हैं. राज्य के सभी तटबंध सुरक्षित हैं और कहीं से किसी प्रकार के टूटने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है. तो वहीं पलिया कलां में शारदा खतरे के निशान के आसपास बह रही है और जलस्तर बढ़ रहा है तो मुरादाबाद में रामगंगा नदी और बाणसागर (मिर्जापुर) में सोन नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैयार हैं, जिन जिलों में स्थिति ठीक नहीं हैं, वहां पर राहत कार्य लगातार जारी है और लोगों को जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं तो वहीं हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

BSF Bus Accident: बीएसएफ जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, जम्मू कश्मीर में हुआ बड़ा हादसा

BSF के जवानों से भरी एक बस जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गहरी खाई में गिर…

7 mins ago

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को HC से लगा झटका, अवैध नियुक्तियों के मामले में बढ़ेंगी मुश्किलें

आज दिल्ली हाई कोर्ट ने 2015-16 के बीच दिल्ली महिला आयोग में कथित अवैध नियुक्तियों…

1 hour ago

Ritika Tirkey: रितिका तिर्की कौन हैं, जो बन गईं वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली आदिवासी महिला लोको पायलट

Ritika Tirkey Jharkhand: झारखंड के एक छोटे से आदिवासी गांव में जन्मी रितिका तिर्की की…

2 hours ago

World Food India 2024 में निफ्टेम-के ने महत्वपूर्ण MOU के साथ किया आगाज

World Food India 2024: चार दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में 90 से अधिक देश,…

2 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में बने ये दिलचस्प रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार साझेदारी ने न केवल भारत को उभारा…

2 hours ago

पश्चिम बंगाल हिंसा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को लगाई फटकार

साल 2021 के हिंसा के बाद दर्ज 40 से ज्यादा मुकदमों का ट्रायल राज्य बाहर…

3 hours ago