देश

Ayodhya Ram Mandir: रावण के जन्म स्थान पर लगेंगे श्रीराम के जयकारे, यूपी के इस मंदिर में एक साथ विराजेंगे राम और लंकापति

Ayodhya Ram Mandir:  अयोध्या में 22 जनवरी को अपने जन्म स्थान पर विराजमान होने जा रहे रामलला को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जहां एक ओर रामलला की मंदिर के गर्भगृह में स्थापना हो रही होगी, तो दूसरी ओर नोएडा के बिसरख में मौजूद लंका के रावण के मंदिर में भी भगवान श्रीराम के जयकारे गूंजेंगे. मान्यता है कि रावण का जन्म स्थान नोएडा की बिसरख क्षेत्र है. इसलिए यहां पर रावण को समर्पित एक मंदिर बना हुआ है. यहां पर भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. 22 जनवरी को यहां अखंड रामायण का पाठ होगा और इस मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसी के साथ इस मंदिर में राम के साथ ही लंकापति भी विराजमान होंगे.

 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा के बिसरख में लंकापति रावण के इस मंदिर में भगवान शिव, पार्वती और कुबेर की मूर्तियां भी स्थापित हैं. रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने मीडिया को जानकारी दी कि, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बिसरख के इस मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 14 जनवरी से ही मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो जाएगा. इस दौरान अखंड रामायण से लेकर सुंदरकांड व अन्य अनुष्ठान किए जाएंगे. इसी के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा और भक्तों को मिठाई भी वितरित की जाएगी. महंत ने बताया कि, मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर गांव का हर व्यक्ति उत्साहित है. महंत ने बताया कि, रावण की जन्म स्थली बिसरख में जन्म पाकर यहां के लोग खुद को धन्य मानते हैं. महंत कहते हैं कि, अगर रावण नहीं होता, तो राम नहीं होते.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में 50 प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखेंगे मेहमान, अलग-अलग राज्यों के लिए होगा अलग-अलग भोजनालय, देखें पूरा मेन्यू

रात में भी नहीं बंद होता है यह मंदिर

महंत रामदास ने बताया कि, भगवान राम ने अवतार नहीं लिया होता तो किसी को भी रावण के बारे में पता नहीं चलता. दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि, रात में भी यह मंदिर बंद नहीं होता है. यहां आने वाले भक्त भगवान शिव, कुबेर और यहां तक कि रावण की भी पूजा करते हैं.

 

राम दरबार की होगी प्राण-प्रतिष्ठा

महंत ने जानकारी दी कि, 22 जनवरी को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस तरह से रावण के मंदिर में भगवान राम भी विराजमान होंगे. यहां पर भगवान राम के साथ ही माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए तैयारी जोरों पर हैं. महंत ने बताया कि वैसे मंदिर में भगवान शिव की अष्टभुजी मूर्ति है. उन्होंने आगे बताया कि, मान्यता है कि इसी शिव की मूर्ति की रावण पूजा अर्चना किया करता था, लेकिन अब इस मंदिर में राम भी विराजेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर को 10 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है. यह फूल कोलकाता से मंगाए गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

2 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

3 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

3 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

3 hours ago