Ramgopal Yadav on Jayant Choudhary: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में विपक्षी गठबंधन इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. रालोद के जयंत चौधरी भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो चौधरी चरण सिंह की जयंती पर वे एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार भाजपा जयंत को लोकसभा चुनाव में 2 सीटें, 1 राज्यसभा सीट और 1 एमएलसी सीट दे सकती है. वहीं पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद जयंत ने पीएम मोदी और बीजेपी की जमकर तारीफ की.
वहीं जयंत के बीजेपी में शामिल होने को लेकर रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ना हमें धक्का लगा है ना लगेगा. इससे पहले उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कौन कहां जा रहा है. चुनाव के समय कोई अगर पाला बदलता है कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि मैं जयंत और उनके पिता को अच्छे से जानता हूं वे किसानों के लिए लड़ी जा रही लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देंगे.
बता दें पश्चिमी यूपी में जाट समुदाय का दबदबा है. वहीं जयंत चौधरी की आरएलडी का पश्चिमी यूपी में प्रभाव है. उनके साथ आने से भाजपा को पूरा फायदा मिलने की उम्मीद है. पश्चिमी यूपी में 17 फीसदी जाट वोट है. वहीं 2019 में भाजपा को वेस्ट यूपी की 7 सीटों पर पराजय मिली थीं.
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…
झलकारी बाई एक आदर्श वीरांगना थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी वीरता एवं साहस से भारतीय…
राजस्थान के झुंझुनू जिले का मामला. इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीर लापरवाही का…
अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…