देश

आज खत्म होगा रामभक्तों का इंतजार, प्राण प्रतिष्ठा के बाद कल से खुल जायेंगे राम मंदिर के द्वार, जानें क्या है रामानंदी विधि जिसके चर्चे हजार

Ayodhya Ram Mandir: आज 500 सालों का इंतजार खत्म हो रहा है और राम लला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं. तमाम मेहमान अपने राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. बता दें कि, अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की पूजा की एक प्राचीन परंपरा लम्बे वक्त से चली आ रही है. राम जन्मभूमि में पूजा करने की इस परंपरा को रामानंदी परंपरा (Ramanandi Tradition) कहते हैं. रामलला की पूजा इसी परंपरा के साथ लगातार की जा रही है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी इसी परंपरा के अनुसार पूजा होगी. मालूम हो कि अयोध्या राम मंदिर को चलाने का काम भी रामानंदी संप्रदाय को सौंपा गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या है रामानंदी परंपरा और रामलला पूजा का विधि-विधान.

जानें क्या है रामानंदी परंपरा?

जानकारों के मुताबिक, रामानंदी संप्रदाय की स्थापना जात-पांत को दूर करके भक्तिभाव को बढ़ाने के लिए 15वीं सदी की गई थी. पूरे देश में इस संप्रदाय को मानने वाले लोग फैले हुए हैं. हाल ही में इस संप्रदाय की चर्चा जोरों पर हो रही है. क्योंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसी विधि से रामलला का पूजन किया जाएगा. रामानंदी परंपरा के बारे में जानकारी मिलती है कि, यह एक वैष्णव परंपरा है जिसकी स्थापना स्वामी रामानंदाचार्य ने की थी. इस परंपरा में प्रभु श्रीराम को आराध्य देव माना गया है. चूंकि अयोध्या भगवान राम की नगरी है, इसीलिए यहां के अधिकतर मंदिरों में इसी परंपरा से पूजा की जाती है. इस संप्रदाय के लोग खुद को भगवान राम के बेटे लव और कुश का वंशज मानते हैं.

ये भी पढ़ें-Ayodhya: “राम की अयोध्या मैली नहीं होगी, हम हमेशा रखेंगे ध्यान”, नगर निगम-कर्मियों ने लिया संकल्‍प, बोले दिल छू लेने वाली बात

ये है श्रीराम से नाता

इस परंपरा को लेकर विशिष्टाद्वैत सिद्धांत कहता है कि हम सभी ईश्वर का ही हिस्सा हैं और सभी जीव के जन्म का उद्देश्य ईश्वर को पाना है. ईश्वर को पाने के लिए इस सिद्धांत में दो चीजों को जरूरी बताया गया है जो है अहंकार का त्याग और ईश्वर के प्रति अपना समर्पण. तो वहीं इस परंपरा को लेकर ऐसी मान्यता है कि, रामानंदी संप्रदाय का आरंभ भगवान श्रीराम से ही हुआ था. इस संप्रदाय को हिंदुओ के सबसे बड़े संप्रदाय में से एक माना जाता है. इस संप्रदाय को मानने वाले लोग शुद्ध शाकाहारी होते हैं और रामानंद के विशिष्टाद्वैत सिद्धांत के अनुसार चलते हैं.

इस तरह होगा रामलला का पूजन

तो वहीं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रामानंदी परंपरा में समानता और भक्ति के मूल्यों को अधिक महत्व दिया गया है. ट्रस्ट ने बताया है कि, रामानंदी परंपरा के तहत रामलला की पूजा में उनके बालपन का ध्यान रखा जाएगा और उनका एक बच्चे की तरह लालन-पालन किया जाएगा और इसी विधि से उनका पूजन किया जाएगा. बता दें कि भारतीय संस्कृति और समाज को रामनंदी परंपरा ने कई तरह से प्रभावित किया है. इस परंपरा ने रामभक्ति की धारा और आस्था को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया है. इसीलिए इस परंपरा को मानने वालों की देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बड़ी संख्या है. यही कारण है कि राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विदेशों में भी बड़े स्तर पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद कैसे जीती कूटनीतिक लड़ाई?

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया,…

4 hours ago

आतंकवादी की अंत्येष्टि में पाकिस्तानी सेना और सरकारी अधिकारियों ने बहाए आंसू, X पर Judea Pearl ने उठाए सवाल

Daniel Pearl’s father Que On Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादी की अंत्येष्टि में सेना और सरकारी…

4 hours ago

क्या अब बॉर्डर पर नजर आएंगे लेफ्टिनेंट कर्नल MS Dhoni? रक्षा मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने टेरिटोरियल आर्मी को एक्टिव ड्यूटी…

4 hours ago

पाकिस्तान ने दोहराई कायराना हरकत: ड्रोन और मिसाइलों से किया भारतीय इलाकों में हमला, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

भारत-पाक तनाव चरम पर पहुंचा: एलओसी पर गोलीबारी, जम्मू, सांबा, पठानकोट में ड्रोन हमले. कई…

5 hours ago

स्कूल और मदरसों के नाम पर चल रहा था पाक का आतंकी खेल! ख्वाजा आसिफ ने लगाई मुहर

भारत के करारे जवाब के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद माना कि POK…

5 hours ago

India PAK Clash: भारत के ड्रोन हमलों से दुश्मन की नींद उड़ी— यूं दावे बदलते रहे पाकिस्तानी, दुनिया में उड़ रहा मजाक

भारत के 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना ने ड्रोन हमलों को…

5 hours ago