देश

आज खत्म होगा रामभक्तों का इंतजार, प्राण प्रतिष्ठा के बाद कल से खुल जायेंगे राम मंदिर के द्वार, जानें क्या है रामानंदी विधि जिसके चर्चे हजार

Ayodhya Ram Mandir: आज 500 सालों का इंतजार खत्म हो रहा है और राम लला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं. तमाम मेहमान अपने राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. बता दें कि, अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की पूजा की एक प्राचीन परंपरा लम्बे वक्त से चली आ रही है. राम जन्मभूमि में पूजा करने की इस परंपरा को रामानंदी परंपरा (Ramanandi Tradition) कहते हैं. रामलला की पूजा इसी परंपरा के साथ लगातार की जा रही है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी इसी परंपरा के अनुसार पूजा होगी. मालूम हो कि अयोध्या राम मंदिर को चलाने का काम भी रामानंदी संप्रदाय को सौंपा गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि क्या है रामानंदी परंपरा और रामलला पूजा का विधि-विधान.

जानें क्या है रामानंदी परंपरा?

जानकारों के मुताबिक, रामानंदी संप्रदाय की स्थापना जात-पांत को दूर करके भक्तिभाव को बढ़ाने के लिए 15वीं सदी की गई थी. पूरे देश में इस संप्रदाय को मानने वाले लोग फैले हुए हैं. हाल ही में इस संप्रदाय की चर्चा जोरों पर हो रही है. क्योंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसी विधि से रामलला का पूजन किया जाएगा. रामानंदी परंपरा के बारे में जानकारी मिलती है कि, यह एक वैष्णव परंपरा है जिसकी स्थापना स्वामी रामानंदाचार्य ने की थी. इस परंपरा में प्रभु श्रीराम को आराध्य देव माना गया है. चूंकि अयोध्या भगवान राम की नगरी है, इसीलिए यहां के अधिकतर मंदिरों में इसी परंपरा से पूजा की जाती है. इस संप्रदाय के लोग खुद को भगवान राम के बेटे लव और कुश का वंशज मानते हैं.

ये भी पढ़ें-Ayodhya: “राम की अयोध्या मैली नहीं होगी, हम हमेशा रखेंगे ध्यान”, नगर निगम-कर्मियों ने लिया संकल्‍प, बोले दिल छू लेने वाली बात

ये है श्रीराम से नाता

इस परंपरा को लेकर विशिष्टाद्वैत सिद्धांत कहता है कि हम सभी ईश्वर का ही हिस्सा हैं और सभी जीव के जन्म का उद्देश्य ईश्वर को पाना है. ईश्वर को पाने के लिए इस सिद्धांत में दो चीजों को जरूरी बताया गया है जो है अहंकार का त्याग और ईश्वर के प्रति अपना समर्पण. तो वहीं इस परंपरा को लेकर ऐसी मान्यता है कि, रामानंदी संप्रदाय का आरंभ भगवान श्रीराम से ही हुआ था. इस संप्रदाय को हिंदुओ के सबसे बड़े संप्रदाय में से एक माना जाता है. इस संप्रदाय को मानने वाले लोग शुद्ध शाकाहारी होते हैं और रामानंद के विशिष्टाद्वैत सिद्धांत के अनुसार चलते हैं.

इस तरह होगा रामलला का पूजन

तो वहीं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रामानंदी परंपरा में समानता और भक्ति के मूल्यों को अधिक महत्व दिया गया है. ट्रस्ट ने बताया है कि, रामानंदी परंपरा के तहत रामलला की पूजा में उनके बालपन का ध्यान रखा जाएगा और उनका एक बच्चे की तरह लालन-पालन किया जाएगा और इसी विधि से उनका पूजन किया जाएगा. बता दें कि भारतीय संस्कृति और समाज को रामनंदी परंपरा ने कई तरह से प्रभावित किया है. इस परंपरा ने रामभक्ति की धारा और आस्था को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया है. इसीलिए इस परंपरा को मानने वालों की देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बड़ी संख्या है. यही कारण है कि राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर विदेशों में भी बड़े स्तर पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

सूर्य की चाल बदलने से इन राशियों को होगा गजब का लाभ, 7 दिन बार आएंगे अच्छे दिन

Surya Gochar 2024: सूर्य देव एक साल बाद कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे…

33 mins ago

OMG! कब्रिस्तान बना थिएटर, 3 हजार मुर्दों ने एक साथ अलग-अलग स्क्रीनों पर देखीं फिल्में

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस कब्रिस्तान में चीन के उन वंशजों…

38 mins ago

Sawan 2024: अगर सावन में चाहते हैं शिवजी की विशेष कृपा, तो याद रखें ये खास बातें

Sawan 2024: सावन का महीना शिवजी की पूजा के लिए अत्यंत खास माना गया है.…

2 hours ago

TMU University Suicides Case: टीएमयू में आत्महत्याओं का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, की गई ये मांग

याचिका में टीएमयू में आत्महत्या की खतरनाक प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला गया है. स्वतः संज्ञान…

2 hours ago

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है ओकरा का पानी, इन 4 गंभीर बीमारियों से मिलता है छुटकारा

Okra Water Benefits: ओकरा के पानी के अनगिनत फायदे हैं. हम आपको बताते हैं कि…

3 hours ago