देश

RAPIDX: देश की पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’ को PM मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी, 17 किमी की दूरी मात्र 12 मिनट में होगी तय

Ghaziabad: पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स कॉरिडोर के साहिबाबाद स्टेशन से भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी ऑनलाइन टिकट खरीदकर इस ट्रेन के पहले यात्री भी बनेंगे. इसके अलावा उनके साथ ट्रेन में स्कूली बच्चे भी यात्रा करेंगे. 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ काॅरिडोर पर इसका पहला खंड – साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी – वाणिज्यिक संचालन के लिए तैयार है. मिली जानकारी के अुसार पीएम मोदी के गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से होते हुए साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है. वहीं संभावना है कि पीएम मोदी दोपहर के आसपास वसुंधरा में एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से बेंगलुरु के मेट्रो ईस्ट कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे.

ये है पीएम का कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीएम मोदी आज सुबह करीब 10.30 बजे हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतरेंगे और करीब 11 से 11.30 बजे साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पहुंचेंगे. वह वसुंधरा के सेक्टर 8 के एक मैदान से एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी गई थी. 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ काॅरिडोर पर इसका पहला खंड 17 किलोमीटर का पूर्ण रूप से तैयार है जो कि कल 21 अक्टूबर से यात्रियों के लिए खोला जाएगा.

बता दें कि रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे के बीच होगा. दोनों तरफ के स्टेशनों से पहली ट्रेन द्वारा परिचालन सुबह 06:00 बजे शुरु होगा और दोनों दिशाओं के स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात 11:00 बजे निकलेगी.

‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएंगी ट्रेन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन ट्रेनें ‘नमो भारत’ के नाम से जानी जाएंगी. दुहाई-साहिबाबाद के बीच 17 किमी की दूरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन महज 12 मिनट में पूरी कर लेगी. वहीं परियोजना का विस्तार 30,274 करोड़ रुपये की रकम से दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक होगा. बता दें कि मेरठ-दिल्ली के बीच नमो भारत ट्रेन से केवल 55-60 मिनट लगेंगे.

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने औवैसी पर बोला तगड़ा हमला, महाराष्ट्र और राजस्थान का जिक्र कर कही बड़ी बात

इतना होगा किराया

रैपिडएक्स ट्रेन का किराया साहिबाबाद से दुहाई तक स्टैंडर्ड क्लास में 50 रुपये और प्रीमियम में 100 रुपये रखा गया है. उम्मीद है कि जून, 2025 तक पूरे काॅरिडोर पर सफर शुरू होगा. प्राथमिकता खंड पर ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा होगी. वहीं बाद में, 160 किमी प्रति घंटे तक इसे बढ़ाया जा सकता है.

Rohit Rai

Recent Posts

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

8 mins ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

35 mins ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

1 hour ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

2 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

2 hours ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

2 hours ago