Election 2024: लोकसभा चुनाव के केवल आखिरी चरण का मतदान बचा है. चाय की टपरी हो या फिर पान की दुकान, हर जगह चुनाव और 4 जून को आने वाले नतीजों को लेकर चर्चे हो रहे हैं. लोगों की बातें सुन सुनकर ऐसा लगता है कि नेताओं से ज्यादा चुनाव की बातें तो जनता कर रही है. कौन जीतेगा? कौन हारेगा? किसने बदला पाला, किस पार्टी ने किया कौन-सा चुनावी वादा. नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आइए यहां जानते हैं चुनाव से जुड़ी 30 मई की 10 बड़ी खबरें-
कंगना रनौत में मीरा की भक्ति, महारानी पद्मिनी का तेज और लक्ष्मी बाई का शौर्य : सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश के डालपुर में मंडी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत में मीराबाई की भक्ति, महारानी पद्मिनी का तेज और विरोधियों से जूझने के लिए महारानी लक्ष्मी बाई की तरह शौर्य और वीरांगना का भाव है। कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की सरकार को इन्होंने मुंबई में सड़कों पर लाकर पानी पिलाने को मजबूर कर दिया था। कंगना रनौत के पास प्रतिभा है, कला है और कार्य करने की क्षमता है। विकास कार्य करने का जज्बा और सामर्थ्य है। पहाड़ से निकलकर अपने दम पर, अपने संघर्षों से फिल्म जगत में इन्होंने अपना मुकाम बनाया। इन्होंने जयललिता का शानदार रोल निभाया था। अब कुल्लू वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि इन्हें अपना सांसद बनाकर संसद में भेजें।
काशी पहुंचे अमित शाह, बाबा विश्वनाथ की भक्ति में डूबे
लोकसभा चुनाव के बीच काशी में सियासी दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। अब तक यहां कई राजनीतिक दिग्गज आकर अपनी आस्था प्रकट कर चुके हैं। इसी बीच, गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। अमित शाह ने पूरे विधि-विधान के साथ दर्शन पूजन किया और इन खास मौकों को तस्वीरों में भी कैद करवाया। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। शाह के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
पीएम मोदी ने काशी की जनता से मांगा आशीर्वाद, भोजपुरी में दिया खास संदेश
चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी की जनता के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। खास बात यह है कि पीएम मोदी ने काशीवासियों के नाम भोजपुरी में यह संदेश दिया है। इस वीडियो संदेश को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ”काशी के सभी परिवारजनों को मेरा प्रणाम।” पीएम मोदी ने काशी के मतदाताओं से कहा, “लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है।”
अच्छे दिन तो नहीं आए, सुनहरे दिन जरूर आएंगे : अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराजगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कहा था अच्छे दिन लाएंगे, वो नहीं ला पाए। लेकिन, 4 जून को सुनहरे दिन होंगे। उत्तर प्रदेश में तमाम नौकरियां देनी थी, वो नहीं दे पाए, चाहे शिक्षा विभाग हो, चाहे पुलिस विभाग हो, हमारी सरकार आने पर सब जगह भरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से पैसा वसूला, किसी को नहीं छोड़ा, वैक्सीन कंपनी से पैसा वसूला। ये चुनाव हमारा आपका तो है ही, ये आने वाली पीढ़ी का भी चुनाव है। कहने को तो ये डबल इंजन की सरकार है, तो ये हांफने क्यों लगते हैं, महाराजगंज आते-आते। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, भाजपा वाले टेंट तो बड़े-बड़े लगा रहे हैं। लेकिन, उनके यहां जनता नहीं आ रही है।
इंडिया गठबंधन की बहुमत वाली सरकार बनेगी, सभी दलों की सहमति से चुनेंगे प्रधानमंत्री : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्वास जताया है कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। केंद्र में सरकार आने पर कांग्रेस के घोषणा पत्र में दी गई गारंटियों और न्याय पत्र की घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा, इस पर खड़गे का कहना है कि गठबंधन के सभी दल मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे। सभी दलों की सहमति से प्रधानमंत्री चुना जाएगा।
‘खूनी कांग्रेस’ को वोट देने की बात कहकर पूर्व पीएम ने किया घोर पाप : भाजपा
भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं पार्टी के सिख नेताओं में शामिल मनजिंदर सिंह सिरसा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अपील की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने आज बयान दिया है कि पंजाब के लोगों को भाजपा का विरोध करना चाहिए और कांग्रेस को वोट डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि 750 किसान बॉर्डर पर मारे गए, वह उनको याद दिलाना चाहते हैं कि जिन किसानों की मृत्यु हुई थी, वह नेचुरल डेथ थी और किसी भी किसान के साथ प्रधानमंत्री ने कोई अत्याचार नहीं किया था। सिरसा ने कहा कि मनमोहन सिंह जिस पार्टी को (कांग्रेस) वोट डालने की बात कह रहे हैं, उस कांग्रेस के बारे में वह सिंह को और पंजाब के लोगों को यह याद दिलाना चाहते हैं कि वह कांग्रेस ‘खूनी कांग्रेस’ है, जिसने हजारों बेगुनाह सिखों को तोप और टैंकों से उड़ाया था, गुरुद्वारे गिराए, 1984 के दंगे में हजारों बेगुनाहों सिखों को मरवाया और एक लाख से ज्यादा युवाओं को आतंकवादी बताकर मारने का काम किया।
मनमोहन सिंह ने पंजाब के मतदाताओं के नाम लिखा खत; भाजपा, पीएम मोदी पर बोला हमला
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी ने पिछले 10 साल में पंजाब और पंजाबियत को “बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है”। पूर्व प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों के नाम पंजाबी में लिखे एक पत्र में यह बात कही है। पत्र पर 28 मई की तारीख है जिसे कांग्रेस ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर साझा किया।
अब इंडी गठबंधन ‘भिंडी’ के बीज की तरह बिखर जाएगा : मनोज तिवारी
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में बिहार की आठ लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान होना है। प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को भाजपा और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक मनोज तिवारी भी बिहार में प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन भिंडी के बीज की तरह बिखर जाएगा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्र लिखकर पंजाब के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है, ऐसे में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को पंजाब के लोगों को एक पत्र लिखकर उनसे पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। जनता को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, मैं पिछले कुछ हफ्तों से अस्वस्थ हूं। मैं यह पत्र आपको एक अपील और एक समृद्ध और विकसित पंजाब के हमारे साझा दृष्टिकोण के लिए आशा से भरे दिल से लिख रहा हूं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भाजपा समर्पित और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा कर रही है।”
इसे भी पढ़ें: Odisha: केंद्रपाड़ा की रैली में पीएम मोदी का फिर दिखा अलग अंदाज, घुटनों के बल बैठकर छुए महिला के पैर
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मणिशंकर अय्यर के ‘विवादास्पद’ बयान पर कहा, ‘जुबान फिसल गई’
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर द्वारा 1962 में चीनी आक्रमण पर की गई टिप्पणियों के जवाब में, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पूर्व मंत्री ने ” ज़ुबान फिसलने ” के कारण ऐसा कहा था और उन्होंने अपने बयान के लिए माफ़ी भी मांगी है। खेड़ा ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। यह ज़ुबान फिसलने के कारण हुआ था और उन्होंने माफ़ी भी मांगी है। भारतीय जनता पार्टी इसके बाद लगातार इस मुद्दे को उठा रही है। यह उनके दिवालियापन को दर्शाता है।”
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…
राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…