देश

आईफोन 16 सीरीज की बिक्री शुरू, खरीददारी के लिए कतार में लगे ग्राहक

इंतजार खत्म आखिरकार एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज (20 सितंबर) से देश में शुरू कर दी है. दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक एप्पल स्टोर पर खरीदार अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. सुबह 4 बजे से ही लंबी कतारबद्ध थे. इसके नए फीचर्स की ओर काफी आकर्षक हैं. इस सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं.

कतार में खड़े एक ग्राहक बल्ली कोटरा ने बताया कि आईफोन का क्रेज हमेशा से रहा है. इस बार इसका लेटेस्ट डीजर टाइटेनियम कलर आ रहा है. इस बार एप्पल आईफोन 16 सीरीज में एप्पल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर लेकर आया है. एप्पल ने अब तक किसी सीरीज में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं दिया था. आईफोन 16 सीरीज में यह फीचर लाया गया है. इन सब वजहों से इसकी बिक्री 10 गुना बढ़ने वाली है. हमें एप्पल के फोन हमेशा से पसंद आते रहे हैं.

एप्पल की सभी सीरीज से आईफोन 16 सीरीज के काफी चर्चा में रहने के बारे में उन्होंने कहा कि एप्पल अपने कलर, डिस्प्ले क्वालिटी और कैमरा क्वालिटी को दिन-प्रतिदिन बेहतर बना रहा है. इससे लोगों में इसका क्रेज बढ़ रहा है. और भरोसा भी बढ़ रहा है.

एक और ग्राहक आर्यन उपाध्याय गाजियाबाद से पहुंचे थे. वे सुबह 4 बजे से कतार में खड़े थे. उन्होंने कहा, “खड़े-खड़े मेरे पैरों में दर्द होने लगा है. मैं आईफोन 15 खरीदने की सोच रहा था. फिर मैंने सोचा कि अब मुझे आईफोन 16 खरीदना है. क्योंकि इसमें कई नए फीचर हैं. इस बार आईफोन 16 गोल्ड कलर में आया है. मुझे गोल्ड कलर बहुत पसंद है. इसलिए मैं स्विच करने की सोच रहा हूं.”

एक अन्य ग्राहक गबन अरोड़ा ने कहा, “मैं सुबह 5 बजे से लाइन में लगा हूं. इस बार मैं आईफोन 16 खरीदने आया हूं क्योंकि सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें एप्पल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर लेकर आया है. साथ ही इसमें कैप्चर बटन भी है. जिससे जूमिंग आदि की जाती है इससे फोटोग्राफी में काफी सहूलियत होगी. साथ ही लेटेस्ट का स्वैग भी होना चाहिए.”

गौरतलब है कि सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट की तुलना में बहुत तेज़ हैं. फोन धूल और पानी से बचाव करता है. इसके लिए आईपी68 रेटिंग के साथ आते हैं और कंपनी का कहना है कि ये सेट 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है. आईफोन 16 सीरीज में 2एक्स टेलीफोटो ज़ूम के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज़ एफ/1.6 अपर्चर है. इसका 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बेहतर है, जो शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज़्यादा रोशनी देता है. प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

6 mins ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

24 mins ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

33 mins ago

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…

55 mins ago

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

9 hours ago