देश

आईफोन 16 सीरीज की बिक्री शुरू, खरीददारी के लिए कतार में लगे ग्राहक

इंतजार खत्म आखिरकार एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज (20 सितंबर) से देश में शुरू कर दी है. दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक एप्पल स्टोर पर खरीदार अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. सुबह 4 बजे से ही लंबी कतारबद्ध थे. इसके नए फीचर्स की ओर काफी आकर्षक हैं. इस सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं.

कतार में खड़े एक ग्राहक बल्ली कोटरा ने बताया कि आईफोन का क्रेज हमेशा से रहा है. इस बार इसका लेटेस्ट डीजर टाइटेनियम कलर आ रहा है. इस बार एप्पल आईफोन 16 सीरीज में एप्पल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर लेकर आया है. एप्पल ने अब तक किसी सीरीज में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं दिया था. आईफोन 16 सीरीज में यह फीचर लाया गया है. इन सब वजहों से इसकी बिक्री 10 गुना बढ़ने वाली है. हमें एप्पल के फोन हमेशा से पसंद आते रहे हैं.

एप्पल की सभी सीरीज से आईफोन 16 सीरीज के काफी चर्चा में रहने के बारे में उन्होंने कहा कि एप्पल अपने कलर, डिस्प्ले क्वालिटी और कैमरा क्वालिटी को दिन-प्रतिदिन बेहतर बना रहा है. इससे लोगों में इसका क्रेज बढ़ रहा है. और भरोसा भी बढ़ रहा है.

एक और ग्राहक आर्यन उपाध्याय गाजियाबाद से पहुंचे थे. वे सुबह 4 बजे से कतार में खड़े थे. उन्होंने कहा, “खड़े-खड़े मेरे पैरों में दर्द होने लगा है. मैं आईफोन 15 खरीदने की सोच रहा था. फिर मैंने सोचा कि अब मुझे आईफोन 16 खरीदना है. क्योंकि इसमें कई नए फीचर हैं. इस बार आईफोन 16 गोल्ड कलर में आया है. मुझे गोल्ड कलर बहुत पसंद है. इसलिए मैं स्विच करने की सोच रहा हूं.”

एक अन्य ग्राहक गबन अरोड़ा ने कहा, “मैं सुबह 5 बजे से लाइन में लगा हूं. इस बार मैं आईफोन 16 खरीदने आया हूं क्योंकि सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें एप्पल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर लेकर आया है. साथ ही इसमें कैप्चर बटन भी है. जिससे जूमिंग आदि की जाती है इससे फोटोग्राफी में काफी सहूलियत होगी. साथ ही लेटेस्ट का स्वैग भी होना चाहिए.”

गौरतलब है कि सीरीज के सभी फोन ए18 चिपसेट के साथ आते हैं और पिछले चिपसेट की तुलना में बहुत तेज़ हैं. फोन धूल और पानी से बचाव करता है. इसके लिए आईपी68 रेटिंग के साथ आते हैं और कंपनी का कहना है कि ये सेट 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है. आईफोन 16 सीरीज में 2एक्स टेलीफोटो ज़ूम के साथ एक नया 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए तेज़ एफ/1.6 अपर्चर है. इसका 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बेहतर है, जो शार्प, ब्राइट तस्वीरों के लिए 2.6 गुना ज़्यादा रोशनी देता है. प्रो मॉडल में 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

अफगानिस्तान – एक बिल्ली की स्वतंत्रता और एक लड़की का पिंजरा

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

28 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

32 minutes ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

2 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

3 hours ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

3 hours ago