देश

कथित तौर पर बछड़े के चमड़े से बने 2 लाख रुपये के Christian Dior बैग के साथ नजर आईं Jaya Kishori, जानें ट्रोल होने के बाद क्या कहा

Jaya Kishori Christian Dior Bag: आध्यात्मिक उपदेशक (Spiritual Preacher) और गायक जया किशोरी (Jaya Kishori) एक विवाद में फंस गई हैं. इसके कारण उन्हें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. दरअसल, जया किशोरी अपने अनुयायियों (Followers) को अकसर भौतिकवाद से दूर रहने (Non-Materialism) और वैराग्य (Detachment) का उपदेश देती हैं. हालांकि कुछ दिन पहले वह कथित तौर पर 2 लाख रुपये कीमत के एक बैग के साथ नजर आईं, जो उनके उपदेशों ​के बिल्कुल उलट है.

29 वर्षीय जया किशोरी हाल ही में एक हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड Christian Dior के कस्टमाइज्ड बैग के साथ दिखी थीं, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में इस बैग पर उनका नाम भी लिखा हुआ देखा जा सकता है.

क्यों ​हुआ विवाद

Dior की वेबसाइट से पता चला है कि ‘Dior Toile De Jouy Book Tote’ नाम का ये बैग कॉटन का बना है और इसमें काफस्किल (calfskin) की एक परत भी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि काफस्किन बछड़े की खाल या झिल्ली होती है, जो बछड़े या छोटे घरेलू मवेशियों की खाल से बनाया जाता है. इसी बात को लेकर जया किशोरी के खिलाफ लोगों ने मोर्चो खोल दिया है.

सोशल साइट एक्स पर एक यूजर वीना जैन ने लिखा, ‘आध्यात्मिक उपदेशक जया किशोरी ने अपना वीडियो डिलीट कर दिया है, जिसमें वह मात्र 2,10,000 रुपये के Dior बैग लेकर चल रही थीं. वैसे तो वह भौतिकवाद के खिलाफ प्रचार करती हैं और खुद को भगवान कृष्ण की भक्त कहती हैं. एक और बात: Dior बछड़े के चमड़े का इस्तेमाल करके बैग बनाता है.’

Dr Nimo Yadav Commentary नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्या आप जानते हैं कि वह कौन हैं? यह जया किशोरी हैं, जो एक आध्यात्मिक उपदेशक हैं. उनका दावा है कि वह एक कुटिया (झोपड़ी) में रहती हैं और कहती हैं कि उनके पास कोई संपत्ति या पैसा नहीं है.’

आगे कहा गया, ‘वह उपदेश देती हैं कि लोगों को पैसे के पीछे नहीं भागना चाहिए और इसके बजाय अपना समय भगवान की पूजा में लगाना चाहिए. लेकिन इस वीडियो में वह 2 लाख रुपये की कीमत का Dior बैग ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं. Dior एक ऐसा ब्रांड है जो बछड़े के चमड़े से बैग बनाता है. मुझे उम्मीद है कि एक दिन आप सभी को एहसास होगा कि धर्म दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है.’

Christian Dior का वो बैग, जिसके साथ जया किशोरी नजर आईं. बैग की वेबसाइट पर इस बैग के निर्माण में कॉटन और काफस्किन मिले होने की बात कही गई है.

Being Adarsh नाम के यूजर ने लिखा, ‘Jaya Kishori कई बार अपने लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए कॉन्ट्रोवर्सी में रहती हैं. फिर एक मामला आया है. 2 लाख के Christian Dior कंपनी का बैग का. हैरानी की बात ये है कि कंपनी के कई उत्पादों में गाय की चमड़ी का इस्तेमाल होता है.’

वे आगे कहते हैं, ‘अब आप सोचिए, जो कथावाचक गाय की पूजा करने का उपदेश देती हैं. वहीं इस कंपनी का सामान इस्तमाल कर रही है. मोह माया से दूर रहने का उपदेश देती हैं, क्या वो खुद के जीवन में उसे फॉलो करती हैं?’

The Gentleman नाम के यूजर ने लिखा, ‘भौतिक आसक्ति को त्यागने की शिक्षा देने वाली उपदेशक 𝗝𝗮𝘆𝗮 𝗞𝗶𝘀𝗵𝗼𝗿𝗶 1,000 डॉलर से ज्याददा कीमत के 𝗖𝗵𝗿𝗶𝘀𝘁𝗶𝗮𝗻 𝗗𝗶𝗼𝗿 बैग का इस्तेमाल करती हैं. गौरतलब है कि 𝗖𝗵𝗿𝗶𝘀𝘁𝗶𝗮𝗻 𝗗𝗶𝗼𝗿 अपने उत्पादों में बड़े पैमाने पर गाय के चमड़े का इस्तेमाल करता है. गायों की पूजा करने की बात करने वाली उपदेशक एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं, जो अपने उत्पाद गाय के चमड़े से बनाती है.’

अनभ्यस्त नाम के यूजर कहते हैं, ‘यह विडंबना ही है कि जया किशोरी अभौतिकवाद का उपदेश देती हैं, लेकिन Christian DIOR बैग लेकर चलती हैं. क्या आध्यात्मिक नेताओं को अपने कार्यों को अपनी शिक्षाओं के अनुरूप नहीं बनाना चाहिए? अनुयायियों का मार्गदर्शन करते समय प्रामाणिकता और निरंतरता महत्वपूर्ण है.’

आलोचनाओं पर क्या कहा

इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए जया किशोरी ने कहा, ‘मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं… मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप कड़ी मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छा जीवन दें, अपने परिवार को एक अच्छा जीवन दें और अपने सपने पूरे करें.’

उन्होंने कहा, ‘यह बैग कस्टमाइज्ड है. इसमें चमड़ा नहीं है और कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप इसे अपनी इच्छानुसार बनवा सकते हैं. इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है. मैंने कभी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी. जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ ‘मोह माया’ है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो.’

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Desk

Recent Posts

India Pakistan Clash 2025: टॉम कूपर की रिपोर्ट से पाकिस्तान बेनकाब, भारत की एयरस्ट्राइक ने तबाह किए आतंकी ढांचे

पहलगाम हमले के बाद की गई भारत की एयरस्ट्राइक वर्ष 2019 के पुलवामा और बालाकोट…

10 minutes ago

महिला को जानकारी तक नहीं और उसके नाम से दायर हो गई याचिका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया जांच का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक महिला के नाम से फर्जी याचिका दायर करने का मामला सामने…

20 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट ने मुर्शिदाबाद हिंसा की एसआईटी जांच याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने मुर्शिदाबाद हिंसा की एसआईटी जांच याचिका खारिज की. याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट…

35 minutes ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने डीएसजीएमसी को संपत्ति हस्तांतरण पर रोक लगाई, शिक्षकों के बकाया भुगतान के लिए आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने डीएसजीएमसी को हरियाणा और शाहदरा की संपत्तियों के हस्तांतरण पर रोक लगाई.…

40 minutes ago

Aaj Ka Panchang 14 May 2025: ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Aaj Ka Panchang 14 May 2025: 14 मई 2025 को ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष द्वितीया…

49 minutes ago

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने ‘राष्ट्र प्रथम के समर्थन में एक अभियान’ के उपलक्ष्य में तिरंगा मार्च निकाला

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 'राष्ट्र प्रथम के समर्थन में एक अभियान' के तहत भव्य तिरंगा…

52 minutes ago