पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम को रामनवमी की शोभायात्रा निकलने के दौरान अराजतक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद हालात बिगड़ गए. इस दौरान हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग अपनी छतों से शोभायात्रा पर पथराव कर रहे हैं.
शोभायात्रा पर पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज भी किया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. उन्हें मुर्शिदाबाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
शोभायात्रा पर हुई पत्थरबाजी को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इलाके का दौरा किया. वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि “रामनवमी पर जुलूस निकाले जाने के लिए प्रशासन अनुमति ली गई थी, पर शक्तिपुर, बेलडांगा-II ब्लॉक, मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर हमला कर दिया. अजीब बात है, इस बार ममता पुलिस इस भयानक हमले में उपद्रवियों के साथ शामिल हो गई. उन्होंने कहा कि, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी ताकि शोभायात्रा अचानक समाप्त हो जाए, राम भक्तों पर गोले दागे गए.”
बता दें कि बीते दिनों सीएम ममता बनर्जी ने लोगों को आगाह किया था कि रामनवमी के मौके पर अराजक तत्व दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे. इसलिए किसी को भी उग्र नहीं होना है. उन्होंने ये भी कहा था कि आज भी सिर्फ बीजेपी के निर्देश पर मुर्शिदाबाद के DIG को बदल दिया गया. अब, अगर मुर्शिदाबाद और मालदा में दंगे होते हैं, तो जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी. बीजेपी दंगे और हिंसा भड़काने के लिए पुलिस अधिकारियों को बदलना चाहती थी.”
-भारत एक्सप्रेस
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…