नई दिल्ली- दीपावली का त्योहार नज़दीक है और इस बार भी दिल्ली-एनसीआर के लोग प्रदूषण की मार से बच नहीं पाएंगे. वैसे ,दिल्ली में हर साल अक्टूबर-नवंबर में प्रदूषण बढ़ने की खबरें आती हैं. इस साल भी राजधानी के वातावरण में हवा के अभी से जहरीली होने की बातें सामने आ रही हैं . दिल्ली -एनसीआर के सभी इलाकों की हवा में ज़हर घुलता जा रहा है . ग्रैप (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) के लिए इस बार पूर्वानुमान अहम है, लेकिन ग्रैप लागू होने के बाद प्रदूषण बिना किसी पूर्वानुमान के खराब स्थिति में पहुंच गया.
दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. हर दिन यहां के लोगों को इसका सामना करना पड़ता है. इसके असर सीधे लोगों को स्वास्थ्य पर पड़ता है. वातावरण में घुली हुई यह जहरीली हवा ऑक्सीजन के साथ हमारे शरीर में प्रवेश करती है , जिसके कारण हमें दिल सें संबधित बीमारियों के अलावा सांस लेने में तकलीफ लेने की समस्या के साथ-साथ दूसरे गंभीर रोगो से भी दो-चार होना पड़ता है. प्रदूषण के बढ़ते खतरे के कारण बुधवार को CQM (कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट) की सबकमिटी की ग्रैप को लेकर पहली मीटिंग हुई, जिसमें ग्रैप के पहले चरण को तुरंत प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में लागू कर दिया गया. इसके तहत अब 500 स्क्वॉयर मीटर से बड़े ऐसे निर्माण कार्य पर रोक रहेगी, जिन्होंने सरकारी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल दिल्ली का सबसे ज्यादा प्रदूषित दिन कल यानि 5 अक्टूबर को रहा. बुधवार शाम हुई मीटिंग में IITM पुणे की तरफ से जारी प्रदूषण के पूर्वानुमान का आकलन किया गया था. इस रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि 5 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई, 211) बढ़कर खराब स्थिति में पहुंच गया है. जिसमें बताया गया कि हवाओं की रफ्तार कम होने और स्थानीय कारणों से ऐसा हआ है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिल्ली में प्रदूषण के और अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है. इसके बावजूद प्रदूषण को सामान्य स्तर पर लाने और बनाए रखने के लिए ग्रैप के स्टेज-1 को लागू किया जा रहा है.
1. 500 स्क्वॉयर मीटर से ज्यादा निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट पर रोक
2. खुली जगहों पर कूड़ा नहीं डाला जाएगा
3. सड़कों, लैंडफिल साइट पर पानी का छिड़काव
4.निर्माण साइटों पर नए नियमानुसार एंटी स्मॉग गन लगानी होंगी
5.लैंडफिल साइट पर आग ना लगने के इंतजाम होंगे
6. ट्रैफिक जाम वाली जगहों पर पुलिसकर्मी रहेंगे अलर्ट
7.पीयूसी के नियमों का सख्ती से पालन होगा
8. दिवाली में पटाखों पर रोक रहेगी
9.- उद्योगों में सिर्फ अप्रूव्ड फ्यूल का इस्तेमाल होगा
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…