देश

देश भर में “तिरंगा यात्रा फॉर PoK” की मुहिम… दिल्ली में एक अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मार्च

PoK भारत का था, है और सदा रहेगा. भारतीय मुसलमानों ने ठान लिया है कि पाकिस्तान से हर हाल में PoK वापस लिया जाएगा और वहां भारतीय ध्वज फहराया जायेगा. यह कहना है राष्ट्रवादी मुस्लिम संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का. मंच के प्रवक्ता शाहिद सईद ने कहा है कि इस संबंध में अपने मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के माध्यम से भारत में पहली बार PoK लेने और इसके लिए देशव्यापी आंदोलन, जनजागरण अभियान और कूटनीतिक प्रयास होने जा रहा है.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच चला रहा “तिरंगा फॉर PoK” की मुहिम 

शाहिद सईद ने बताया कि इसी कड़ी में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच “तिरंगा फॉर PoK” की मुहिम चला रहा है. उन्होंने बताया कि वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान खुद अपने बोझ के तले दब कर रह जाएगा. वहां की जो आर्थिक स्थिति है वो बहुत देर तक पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों को संभाल कर रख पाने की हालत में नहीं है. और ऐसे में वक्त आ गया है कि भारत अपने अखंड भारत के सपने को साकार करने की दिशाओं में ठोस राजनीतिक और कूटनीतिक कदम उठाए. देश की जनता यशस्वी प्रधानमंत्री के साथ है.

दिल्ली के बाद देश भर में आंदोलन

मंच के राष्ट्रीय संयोजक और माइनोरिटी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन काउंसिल के मेंबर शाहिद अख्तर ने बताया कि दिल्ली में एक अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा. यह प्रोटेस्ट रैली लाल किला से लेकर गुरुद्वारा शीश गंज तक जाएगी और फिर वापस लाल किला आयेगी. इस दौरान यात्रा दिगंबर जैन मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, सुनहरी मस्जिद और सेंट स्टीफन चर्च होते हुए वापस लाल किला पहुंच कर समाप्त होगी. दिल्ली के बाद देशभर में इस तरह के 100 से अधिक आंदोलन किए जाएंगे.

हर भारतीय कश्मीरी की चाहत PoK जुड़े भारत से

मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने बताया कि 9 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक कश्मीर में मंच ने उनके नेतृत्व में तिरंगा फॉर PoK की मुहिम चलाई थी, जिसमें बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई. उन्होंने बताया कि इस मुहिम में स्वतः ही आम कश्मीरियों का साथ मिलता चला गया, हर भारतीय कश्मीरी दिल से चाहता है कि PoK पाकिस्तान से वापस लेके भारत के साथ जोड़ा जाए. अफजाल ने बताया कि आंदोलन में देश भर से मंच के आए कार्यकर्ताओं के साथ साथ बहुत बड़ी तादाद कश्मीर से आए विभिन्न समुदायों की भी होगी जिनमें सुन्नी, शिया, पश्तो, शीना, हुंजा, मन्हास, गुर्जर, बकरवाल और सिख समुदायों की शिरकत होगी.

मुहिम में महिलाएं भी शामिल

मंच की महिला विंग की प्रमुख शालिनी अली ने बताया कि महिलाएं भी कंधे से कंधा मिला कर इस मुहिम में देश भर से जुट रही हैं. उन्होंने कहा आज तक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जितनी भी मुहिम चली हैं उसमें देश की बहनों का भी अहम रोल रहा है और इस बार भी देशभर से महिआएं पूरी ताकत, जोश और उमंग के साथ जुड़ेंगी. कश्मीरी महिलाएं भी आंदोलन में हिस्सा ले रही हैं और उन्होंने ठान लिया है कि PoK भारत का था, है और भारत का ही रहेगा. दुनिया की कोई ताकत इसे हमसे अलग नहीं कर सकती है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Lebanon Pager Blasts: लेबनान में हजारों पेजर ब्लास्ट होने पर ताइवान ने दी सफाई— हमारे यहां नहीं बने थे ये डिवाइस

ताइवान ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के पेजरों में हुए धमाकों पर सफ़ाई दी है. लेबनान…

4 mins ago

भाजपा अध्यक्ष ने Ayushman Bharat के भुगतान में कुप्रबंधन के लिए पंजाब की AAP सरकार पर निशाना साधा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज पंजाब में आम…

16 mins ago

मुस्लिम बहुल इलाके को ‘पाकिस्तान’ बताने पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, कर्नाटक HC जज की 2 टिप्पणियों पर सुनवाई

एक वीडियो क्लिप के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कर्नाटक…

1 hour ago

अगले 10 साल में सोने से भी महंगी होने जा रही चांदी जैसे दिखने वाली यह धातु, जानें वजह

भारत में जिंक की खपत में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है, अंतर्राष्ट्रीय जिंक…

1 hour ago

बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र की Fact Check Unit को किया खारिज, IT Act संशोधन को बताया ‘असंवैधानिक’

केंद्र सरकार ने आईटी नियमों में संशोधन कर प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो को Fact Check Unit…

2 hours ago

BSF Bus Accident: बीएसएफ जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 2 दर्जन जवान जख्मी, बडगाम में हुआ बड़ा हादसा

BSF के जवानों से भरी एक बस जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गहरी खाई में गिर…

2 hours ago