Tirupati Temple Laddu Row: तिरुपति मंदिर का लड्डू विवाद मामला अब सियासी रंग ले चुका है. मंदिर के प्रसादम को बनाने के लिए घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल के खुलासे के बाद से देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच तिरुपति मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी रमण दीक्षाथलु ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं इसे कई साल पहले से जानता था.’ लोगों ने भक्तों की आस्था और पवित्रता के खिलाफ बहुत बड़ा पाप किया है.
बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने यह आरोप लगाया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद को बनाने के लिए जिस घी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें जानवरों की चर्बी मिलाई जा रही है. लेकिन, वाईएसआर कांग्रेस ने इस आरोप से साफ इनकार किया है.
तिरुमाला तिरुपति मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी रमण दीक्षाथलु ने कहा- “मैंने कई साल पहले तिरुपति लड्डू प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में मिलावट के बारे में देखा था. इस बारे में संबंधित अधिकारियों और देवस्थानम के प्रमुख शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया.”
तिरुपति मंदिर के पूर्व मु्ख्य पुजारी ने आगे कहा- “नई सरकार ने तमाम भ्रम को दूर करने का वादा किया है. वे सरकारी डेयरी से घी खरीदते थे और उसी घी से इसे तैयार करते थे. पिछले पांच वर्षों से मंदिर के प्रसादम में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल मिलाने का महापाप कर रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पवित्र मंदिरों में ऐसा महापाप दुबारा ना हों, जहां से करोड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी है.”
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…