Tirupati Temple Laddu Row: तिरुपति मंदिर का लड्डू विवाद मामला अब सियासी रंग ले चुका है. मंदिर के प्रसादम को बनाने के लिए घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल के खुलासे के बाद से देश में बवाल मचा हुआ है. इस बीच तिरुपति मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी रमण दीक्षाथलु ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं इसे कई साल पहले से जानता था.’ लोगों ने भक्तों की आस्था और पवित्रता के खिलाफ बहुत बड़ा पाप किया है.
बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने यह आरोप लगाया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद को बनाने के लिए जिस घी का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें जानवरों की चर्बी मिलाई जा रही है. लेकिन, वाईएसआर कांग्रेस ने इस आरोप से साफ इनकार किया है.
तिरुमाला तिरुपति मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी रमण दीक्षाथलु ने कहा- “मैंने कई साल पहले तिरुपति लड्डू प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में मिलावट के बारे में देखा था. इस बारे में संबंधित अधिकारियों और देवस्थानम के प्रमुख शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया.”
तिरुपति मंदिर के पूर्व मु्ख्य पुजारी ने आगे कहा- “नई सरकार ने तमाम भ्रम को दूर करने का वादा किया है. वे सरकारी डेयरी से घी खरीदते थे और उसी घी से इसे तैयार करते थे. पिछले पांच वर्षों से मंदिर के प्रसादम में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल मिलाने का महापाप कर रहे हैं. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पवित्र मंदिरों में ऐसा महापाप दुबारा ना हों, जहां से करोड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी है.”
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…
मायोंग के बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग काले जादू में पारंगत…
दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…
समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…
दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…
झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…