Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके लिए बुधवार को हत्याकांड में शामिल आरोपी खालिद ज़फर के मकान को ध्वस्त करना शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि खालिद अतीक का बेहद करीबी है. इसके साथ प्रयागराज के चकिया इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. जानकारी सामने आ रही है कि प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबी आरोपियों की संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर लाया गया.
बता दें कि यूपी के प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्या कांड के गवाह उमेश पाल की हत्या करने वाले अपराधियों और माफिया अतीक अहमद के करीबियों के मकानों को जमींदोज करने की पूरी रणनीति प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने बना ली है. पीडीए की ओर से मंगलवार को माफिया के करीबी व हत्या में शामिल 40 लोगों के मकानों के दस्तावेजों वाली फाइल खंगाली गई थी और बुधवार की दोपहर से ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस पूरे मामले में 20 लोगों के नाम सामने आए हैं.
इसके साथ ही इस हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक के टाप 10 करीबियों की सूची तैयार हो गई है. इन सभी के मकानों पर एक ध्वस्तीकरण के लिए जल्द ही नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि इस पूरे मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी, बेटों और भाई सहित पूरे कुनबे पर उमेश पाल की पत्नी ने मुकतमा दर्ज कराया है.
इस घटना के बाद से ही घटनास्थल प्रयागराज से लेकर लखनऊ और प्रदेश में मौजूद अतीक के तमाम ठिकानों पर प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. बुधवार सुबह ही लखनऊ में माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर STF की ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है, जिसमें लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट से 2 गाड़ियां जब्त की गई हैं और अपार्टमेंट भी सील कर दिया गया है.
तेलियरगंज, चकिया, धूमनगंज,सुलेमसराय दरियाबाद, करेली, हरवारा, जयंतीपुर, सदियापुर,मुंडेरा, झलवा, अटाला,कसारी-मसारी, दायराशाह अजमल, मिनहाजपुर,गद्दोपुर,महमदपुर क्षेत्र में है उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों व उनको मदद पहुंचाने वालों का मकान है.
-भारत एक्सप्रेस
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…