देश

Shaista Parveen: पुलिस के लिए पहेली बनी मोस्ट वांटेड शाइस्ता और उसकी देवरानी जैनब, आखिर दोनों कहां छुपी हैं? ड्रोन से तलाश

Shaista Parveen: बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी पुलिस के लिए पहेली बनती जा रही है. 24 फरवरी को हुई घटना के बाद से लेकर अब तक उसके बेटे असद सहित कई गुर्गों का एनकाउंटर हो गया है. उसके पति अतीक अहमद व देवर अशरफ को बदमाशों गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया, लेकिन शाइस्ता का कहीं पता नहीं चला. सम्भावना थी कि वह बेटे की मौत के बाद सामने आ जाएगी, लेकिन वह पुलिस के हाथ तब भी नहीं लगी. फिर पति की मौत के बाद भी यही आशंका जताई जा रही थी, लेकिन फिर भी तमाम छानबीन करने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगी.

अब पुलिस के लिए ये बड़ा सवाल बन गया है कि आखिर लेडी डॉन शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) है कहां? पुलिस की दर्जनों टीमें, एसटीएफ के स्पेशलिस्ट अब तक 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन को नहीं ढूंढ सके हैं. करीब रोज ही पुलिस शाइस्ता के बारे में नए सुराग मिलने का दावा करती है और संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी करती है, लेकिन खाली हाथ ही लौटती है. यानी पुलिस को उसकी सही ठिकाना भी नहीं मिल रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी के पल्हाना घाट स्थित गंगा कछार में पुलिस टीमों ने छापामारी की थी. इसी के साथ ही ड्रोन के जरिए कछार में सर्च ऑपरेशन चलाया था. ड्रोन से पुलिस ने कछारी इलाकों को खंगाला व इसी के साथ पुलिस टीमें दिन-रात कांबिंग करती रहीं. बुधवार को भी पुलिस और एसटीएफ ने शाइस्ता की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी की. कई राज्यों, शहरों में छापामारी के बाद एक बार फिर प्रयागराज और कौशाम्बी के कई गांवों में तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस को सुराग मिला कि अतीक की पत्नी कौशाम्बी के कछारी इलाकों में छिपी हो सकती है. इस पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन फिर भी वह पुलिस के हाथ नहीं लगी.

सूत्रों के मुताबिक, रिहायशी इलाकों के साथ पुलिस अब शाइस्ता को खंडहर, जंगल और नदी किनारे भी तलाश रही है. पुलिस की तरफ से यही इनपुट दिया गया कि शाइस्ता की लोकेशन ट्रेस हो गई है, लेकिन सुबह से रात तक छापामारी अभियान में शाइस्ता नहीं मिली. पुलिस ने उमरी, केसरिया, चकिया, बमरौली, मरियाडीह, कसारी मसारी समेत कौशाम्बी के कई गांवों के लोगों से शाइस्ता के हुलिए को लेकर पूछताछ की और उसके कई करीबियों के घरों में भी दबिश दी और कौशाम्बी के पल्हाना घाट, संदीपन घाट आदि में भी पुलिस टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वह नहीं मिली.

अब अशरफ की पत्नी जैनब की भी तलाश शुरू

शाइस्ता की तलाशी के बीच अब अशरफ की पत्नी जैनब को लेकर खबर सामने आ रही है, कि पुलिस अब उसकी तलाश में भी जुट गई है. जैनब भी हत्याकांड मामले में आरोपित है. पति अशरफ की हत्या के बाद जैनब भी सामने नहीं आई है. अशरफ के सुपुर्दे खाक में भी वह नहीं पहुंची थी. पुलिस मान रही है कि शाइस्ता पहले फरार हुई और जैनब बाद में, लेकिन हो सकता हो कि अब दोनों साथ में हों. वहीं शाइस्ता के बाद अब जैनब को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि जैनब को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. तो वहीं शाइस्ता को लेकर अफवाह उड़ी कि वह कछारी इलाके में छिपी थी और उसे बेहोशी की हालत में पाया गया है. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि इस बात की भी पुष्टि नहीं हो सकी है. फिलहाल दोनों महिलाओं को लेकर अब चर्चा जोरों पर है कि आखिर दोनों कहा गईं. पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों साथ में हो सकती हैं और भेष बदल कर भी कहीं छुपी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कनपटी पर बंदूक रखते ही अतीक ने कर दिया था पेशाब’- जब राजू पाल हत्याकांड में 15 साल पहले गिरफ्तार हुआ था माफिया

ट्रैवल एजेंसी के चालकों से भी की जा रही है पूछताछ

कहीं शाइस्ता (Shaista Parveen) व जैनब भाग कर अन्य किसी शहर में तो नहीं निकल गई. इसी सम्भावना को देखते हुए अब पुलिस कई ट्रैवल एजेंसियों के चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्राइवेट गाड़ियां चलाने वाले कई ड्राइवरों से भी इस सम्बंध में पूछताछ की गई है. बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता को कार से घूमते देखा गया था. पुलिस को शक है कि ड्राइवर शाइस्ता को कहां छोड़कर आए इसकी जानकारी मिल सकती है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

एटा पुलिस ने रात भर थाने में भूखा रखा गवाह, सुबह हो गई मौत, एसएसपी ने निलंबित किए इंस्पेक्टर और मुंशी

Etah news: जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों का कहना है कि उनके आदमी को…

7 hours ago

भारत-अमेरिका के बीच दूसरी iCET बैठक दिल्ली में संपन्न हुई, आपसी सहयोग बढ़ाएंगे दोनों देश, जॉइंट फैक्टशीट रिलीज

India US Relations: अमेरिकी NSA जेक सुलिवन भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की…

9 hours ago

अब सिर्फ रायबरेली से सांसद रहेंगे राहुल गांधी, जिस दूसरी लोकसभा सीट को छोड़ा वहां से बहन प्रियंका चुनाव लड़ेंगी

इस बार चुनाव में राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों वायनाड और रायबरेली से उम्मीदवार बने…

10 hours ago

Maharashtra: इस भाजपा नेता के 4 समर्थकों ने की आत्महत्या, कथित तौर पर चुनाव में हार के बाद थे परेशान

महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट का मामला. भाजपा नेता ने लोगों ने इस तरह का…

10 hours ago

शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान के साथ धूम मचाने आ रहे हैं डायरेक्टर एटली, स्क्रिप्ट हो रही फाइनल

Atlee To Work With Salman Khan: डायरेक्टर एटली अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार…

11 hours ago

वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं शहरी भारतीय, जानें क्या है आंकड़ा

कम्युनिटी प्लेटफॉर्म LocalCircles के अध्ययन से पता चलता है कि RBI, UPI और Credit Card…

11 hours ago