Energy News: उत्तर प्रदेश की जीडीपी ने जहां देश में दूसरा स्थान हासिल किया है, वहीं आमजन की बुनियादी जरूरतों वाला बिजली विभाग रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाये जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग को प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक पूरा करने के साथ – साथ विद्युत की अधिकतम मांग को पूरा करने के मामले में देश में पहले स्थान पर रहने का भी अवसर मिला है. अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में उत्तर प्रदेश ने मांग के सापेक्ष 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है.
उत्तर प्रदेश के विद्युत तंत्र में हो रहे सुधार से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक विद्युत मांग को पूरा करने वाला देश का पहला नंबर का राज्य बन गया है. इस बात की जानकारी खुद भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने राज्यसभा में विद्युत उत्पादन एवं मांग आपूर्ति की स्थिति पर उठे सवाल का लिखित जवाब देते हुए दिया.
राज्यसभा में अतरांकित प्रश्न संख्या 1911 में 19 दिसंबर के जवाब में देश में विद्युत उत्पादन एवं मांग आपूर्ति की स्थिति पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने जवाब देते हुए देश में विद्युत की अधिकतम मांग को पूरा करने वाले राज्यों की जानकारी देते हुए सूची भी जारी की. सूची में इस वर्ष उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक विद्युत डिमांड को पूरा करने वाला राज्य बना है, उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति कर प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. उत्तर प्रदेश ने पीक डिमाण्ड को अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में पूरा कर बता दिया है कि आने वाले समय में इससे भी बड़ी चुनौती को पूरा किया जाएगा, जिसके लिए विद्युत तंत्र में ऐतिहासिक सुधार किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जिस बदलाव के लिए जाने जाते हैं वह बदलाव अब सूबे के बिजली विभाग में दिखने लगा है. ATC लाइन लॉस में कमी, OTS में आमजन को साफ तौर पर लाभ मिलना, सूबे में बिजली उत्पादन एवं पिक डिमांड सप्लाई में देश में अव्वल स्थान ने देश में उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की छवि को बदलने का काम किया है.
यूपी के उर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश के विद्युत तंत्र के लिए यह एक सुखद समाचार है. वर्ष 2023 में हुई भीषण गर्मी के दिनों में उत्तर प्रदेश पीक डिमांड (बिजली की अधिकतम मांग) को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बना है. अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में उत्तर प्रदेश ने 28,284 मेगावाट की अपूर्ती कर देश में पहला स्थान हासिल किया है. अधिकतम मांग को पूरा करने में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ा, जिसकी जानकारी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने राज्य सभा प्रश्न के जवाब में हाल में ही बताई है. उर्जा मंत्री ए के शर्मा ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिये विद्युत कर्मियों एवं राज्य की जनता को बधाई दी है.
-भारत एक्सप्रेस
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
अमेरिका के व्यवसायी और गवाह ने दुबई में बायजू रवींद्रन के साथ अपनी मुलाकातों को…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…