देश

देश में सबसे अधिक बिजली उपलब्ध कराने वाला राज्य बना यूपी, भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री ने राज्यसभा में दिया डाटा

Energy News: उत्तर प्रदेश की जीडीपी ने जहां देश में दूसरा स्थान हासिल किया है, वहीं आमजन की बुनियादी जरूरतों वाला बिजली विभाग रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाये जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग को प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक पूरा करने के साथ – साथ विद्युत की अधिकतम मांग को पूरा करने के मामले में देश में पहले स्थान पर रहने का भी अवसर मिला है. अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में उत्तर प्रदेश ने मांग के सापेक्ष 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है.

उत्तर प्रदेश के विद्युत तंत्र में हो रहे सुधार से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक विद्युत मांग को पूरा करने वाला देश का पहला नंबर का राज्य बन गया है. इस बात की जानकारी खुद भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने राज्यसभा में विद्युत उत्पादन एवं मांग आपूर्ति की स्थिति पर उठे सवाल का लिखित जवाब देते हुए दिया.

राज्यसभा में अतरांकित प्रश्न संख्या 1911 में 19 दिसंबर के जवाब में देश में विद्युत उत्पादन एवं मांग आपूर्ति की स्थिति पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने जवाब देते हुए देश में विद्युत की अधिकतम मांग को पूरा करने वाले राज्यों की जानकारी देते हुए सूची भी जारी की. सूची में इस वर्ष उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक विद्युत डिमांड को पूरा करने वाला राज्य बना है, उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति कर प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. उत्तर प्रदेश ने पीक डिमाण्ड को अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में पूरा कर बता दिया है कि आने वाले समय में इससे भी बड़ी चुनौती को पूरा किया जाएगा, जिसके लिए विद्युत तंत्र में ऐतिहासिक सुधार किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा जिस बदलाव के लिए जाने जाते हैं वह बदलाव अब सूबे के बिजली विभाग में दिखने लगा है. ATC लाइन लॉस में कमी, OTS में आमजन को साफ तौर पर लाभ मिलना, सूबे में बिजली उत्पादन एवं पिक डिमांड सप्लाई में देश में अव्वल स्थान ने देश में उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की छवि को बदलने का काम किया है.

यूपी के उर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश के विद्युत तंत्र के लिए यह एक सुखद समाचार है. वर्ष 2023 में हुई भीषण गर्मी के दिनों में उत्तर प्रदेश पीक डिमांड (बिजली की अधिकतम मांग) को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बना है. अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में उत्तर प्रदेश ने 28,284 मेगावाट की अपूर्ती कर देश में पहला स्थान हासिल किया है. अधिकतम मांग को पूरा करने में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ा, जिसकी जानकारी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने राज्य सभा प्रश्न के जवाब में हाल में ही बताई है. उर्जा मंत्री ए के शर्मा ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिये विद्युत कर्मियों एवं राज्य की जनता को बधाई दी है.

-भारत एक्सप्रेस

Divyendu Rai

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

2 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

4 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

5 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

5 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

5 hours ago