UP News: बरेली की SDM ज्योति मौर्या जैसे मामले आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ज्योति के पति द्वारा उन पर आरोप लगाने के बाद कई ऐसे मामले उत्तर प्रदेश से सामने आए हैं, जिसमें कई पतियों ने अपनी पत्नी पर सरकारी नौकरी लगने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया है. अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सामने आ रहा है. इसमें एक शख्स ने पत्नी पर छोड़ देने का आरोप लगाया है और कहा है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है. पति ने इस मामले की जिलाधिकारी से शिकायत की है और ये भी आरोप लगाया है कि वह उसके बच्चों को लेकर अपने किसी अधिकारी के साथ रहने लगी है. दूसरी ओर उसकी पत्नी ने इन सारे आरोपों का खंडन किया है. हालांकि पूरे मामले में जांच कराई जा रही है.
मामला फतेहपुर के रैपुरा गावं से सामने आया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, यहां के निवासी सीतारमण पांडेय की शादी दिसंबर 2019 में चित्रकूट की रहने वाली पूनम से हुई थी. इसके बाद दोनों हंसी-खुशी रह रहे थे और फिर दोनों के दो बच्चे भी हुए. सीतारमण दिल्ली में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनका आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और सरकारी नौकरी के लिए प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ाया, जिसकी वजह से से पूनम की ग्राम पंचायत में मिशन मैनेजर के पद पर नौकरी लग गई. सीतारमण कहते हैं कि, पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद घर में खुशियां छा गईं, लेकिन फिर इन खुशियों की किसी की नजर लग गई.
सीतारमण आरोप लगाते हुए कहा कि, उनकी पत्नी की नौकरी लगने के बाद ही उसकी नजदीकी ग्राम पंचायत सचिव के साथ बढ़ गई और फिर पूनम उसे छोड़कर सचिव के साथ ही रहने लगी. यहां तक कि बच्चों को भी साथ ले गई और उनको बच्चों से इस कदर दूर कर दिया कि फोन पर बात तक नहीं कराती है. सीतारमण ने आगे बताया कि, इस पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है और इस सम्बंध में एक शिकायती पत्र भी दिया है.
वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में सीतारमण की पत्नी ने मीडिया को बयान देते हुए पति पर शराबी होने का आरोप लगाया है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि वह कोई नौकरी नहीं करता है और उसको मारता-पीटता है, साथ ही बच्चों की भी पिटाई करता है. इसलिए वो बच्चों के साथ अलग रह रही है. पूनम ने ये भी बताया कि, उसने हाल ही में कोर्ट के जरिए एक नोटिस पति को भेजा है. इसी के बाद पति उस पर गलत- आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय द्वारा 'चलो इंडिया' पहल की शुरुआत भारतीय प्रवासियों को…
Indian Tourism Industry: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संसद में बताया…
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…
Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…
जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…