देश

UP News: वाराणसी के दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में गरजा बुलडोजर, सड़क से सदन तक हंगामा

UP News: वाराणसी के दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क में गुरुवार को बुलडोजर गरजा तो इस पर सड़क से लेकर सदन में भी हंगामा हुआ. यहां पार्क के आस-पास गुमटी, ठेला लगाने वालों को हटाने के लिए नगर निगम व बीडीए (बनारस विकास प्राधिकरण) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच कई स्थाई और अस्थाई निर्माण ध्वस्त कर दिए.

इस मामले को लेकर सिंधी समाज ने विरोध जताया है और कहा है कि वर्षों से यहां पर गुमटी लगाकर अपने परिवार की आजीविका चला रहे हैं. कोर्ट से स्थगनादेश भी पारित हो गया. बावजूद इसके अफसर अपनी मनमानी कर हमारी रोजी-रोटी छीन रहे हैं. यहां के व्यापारियों की मांग है कि पार्क के पास की दुकानों को तब तक न तोड़ा जाए, जब तक उनको दशाश्वमेध प्लाजा में दुकाने आवंटित नहीं हो जाती, लेकिन अफसरों की मनमानी ने उनके पेट पर लात मारने का काम किया है. उनकी जमी-जमाई दुकान को तोड़ा जा रहा है. बता दें कि तनाव को देखते हुए यहां पीएसी भी तैनात की गई थी.

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सदन में उठाया मुद्दा

वहीं इस पूरे मामले में वाराणसी स्नातक क्षेत्र से सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने विधान परिषद में दशाश्वमेध पर चल रही नगर निगम और बीडीए की कार्रवाई का मुद्दा उठाया और कहा कि आज हम लोग सदन में बैठे हैं और जो 1947 में सिंधी समाज के लोग जो माइग्रेट होकर आए थे, उस वक्त उनको जमीने और दुकाने चितरंजन पार्क में आवंटित की गई थीं, उन्हें तोड़ा जा रहा है. महिलाओं को मारापीटा जा रहा है. इस पर सभापति ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कोई लिखित सूचना दी है.

इसके साथ ही आशुतोष सिन्हा ने ये भी कहा कि न्यायालय के आदेश की अवमानना भी हो रही है. इस पर सभापति ने कहा कि ये सदन नियमों से चलेगा. आप फिर हाईकोर्ट ले आए. इस समय हाईकोर्ट की चर्चा मत करिए. इस पर आशुतोष ने कहा कि हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक उनको अन्य जगह पर दुकाने आवंटित नहीं हो जाती है, तब तक वो जहां हैं वहीं रहें. इस पर सभापति ने कहा कि आप बैठ जाइए, लेकिन इसके बाद भारी हंगामे के साथ आशुतोष सिन्हा और उनके समर्थकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया. इस तरह से सदन में आशुतोष और सभापति के बीच तीखी नोकझोक भी हो गई.

ये भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के खासमखास सफदर अली के मकान पर चला बुलडोजर, और पर भी कार्रवाई की तैयारी पूरी

देखें क्या बोले अधिकारी

इस मामले में नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि यह 30-40 पुराना कब्जा था. सभी को नोटिस दी गई थी. इनको अन्य स्थान पर दुकाने आवंटित कर दी गई हैं और सभी को वहां पर शिफ्ट होने के लिए कहा गया था, लेकिन ये नहीं जा रहे हैं. आज भी वार्ता की गई. जबकि उनको पर्याप्त समय दिया गया, लेकिन जाने को तैयार नहीं है. करीब 40-50 दुकाने हैं और सभी पर कार्रवाई की जा रही है. सभी दुकाने बीडीए की दुकाने हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है और जिन लोगों की दुकाने तोड़ी गई हैं, उनको अन्य स्थान पर भी दुकाने दी जाएंगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

PoK नहीं जाएगी Champions Trophy, Pakistan Cricket Board की हरकत पर किसने जताई आपत्ति

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है.…

8 minutes ago

CM नीतीश ने PM मोदी को फिर दिया भरोसा, कहा- ‘हमलोग कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया…

35 minutes ago

Uttar Pradesh: उपचुनाव रैली में बोले सीएम योगी, सपा में गुंडों का विकास होता था, हमने प्रदेश से माफियाओं का अंत कर दिया

सीएम योगी ने रैली में कहा, सपा कार्यकाल में सिर्फ सैफई परिवार और बड़े-बड़े माफिया…

44 minutes ago

1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में डिपॉजिट और क्रेडिट वृद्धि दर समान रही: RBI डेटा

1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में क्रेडिट और डिपॉजिट वृद्धि दर दोनों समान रही…

51 minutes ago

Maharashtra: गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग, शेयर किया Video

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गृह मंत्री…

1 hour ago

कौन हैं अमेरिका के नए स्वास्थ्य मंत्री Robert F. Kennedy Jr. जिनकी नियुक्ति का हो रहा है विरोध?

रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अमेरिका के एक बेहद प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे…

2 hours ago