Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक बारात के छेने ने बारातियों के साथ ही घरातियों की भी हालत बिगाड़ दी और लोग पेट पकड़ कर चिल्लाने लगे. आनन-फानन में लोगों ने डाक्टर को सूचना दी. इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और वहीं पर लोगों का इलाज शुरू किया. फिलहाल सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
मामला एटा के विकास खंड जैथरा के गांव पुरसारी से सामने आया है. गांव पुरसारी में सोमवार को गांव के ही निवासी रामभजन की बेटी कंचन की शादी थी. गांव के दूसरे मोहल्ले के निवासी महावीर अपने बेटे गोविंद की बारात रात नौ बजे के करीब लेकर पहुंचे थे, जहां लड़की पक्ष द्वारा बारातियों का स्वागत किया गया और फिर उनको नाश्ता सहित खाना भी परोसा गया. इसके बाद मिठाई भी खायी.
बताया जा रहा है कि सभी ने बड़े चाव से छेना खाया, लेकिन कुछ ही देर बाद एक के बाद एक कई लोगों ने पेट दर्द की शिकायत की. फिर लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गई. गांव के प्रधान अरविंद ने मीडिया को जानकारी दी कि मंगलवार की सुबह चार बजे के करीब बारातियों सहित घरातियों ने उल्टी व दस्त सहित पेट दर्द की शिकायत की. पहले तो चार से पांच व्यक्तियों ने पेट दर्द की समस्या बताई, लेकिन इसके बाद ही दर्जनों लोगों ने उल्टी, दस्त सहित पेट दर्द की शिकायत की.
दिन निकलने से पहले ही 18 से 20 लोग धुमरी, पटियाली सहित जासमई में इलाज के लिए चले गए थे तो वहीं सुबह सात बजे जैथरा पीएचसी प्रभारी डॉ राहुल चतुर्वेदी को सूचना मिली. जिसके बाद करीब आठ बजे गांव में अपनी टीम के साथ वह पहुंचे और लोगों का इलाज शुरू किया.
पूरे मामले को लेकर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि शाम चार बजे तक वह 62 मरीजों का उपचार कर चुके हैं और अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है. कुछ तो पेट दर्द की शिकायत पर अपने घर ही चले गए और अपने स्तर से इलाज किया. फिलहाल गांव में अब स्थित सामान्य हैं, लेकिन मरीजों का अब भी उपचार चल रहा है. प्रधान ने जानकारी दी कि कासगंज जनपद के छेना बारात में मंगाए गए थे. उसे ही खाने के बाद करीब 80 लोगों की हालत बिगड़ गई, लेकिन सभी की हालत अब स्थिर है.
-भारत एक्सप्रेस
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…