Bundelkhand Expressway Toll Tax: अगर आप बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. अप्रैल से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए टोल की नई दरें लागू होने जा रही हैं. शुरू के पांच महीने टोल टैक्स फ्री था, लेकिन नई दरें लागू होने के बाद यात्रियों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
सूत्रों के मुताबिक. प्रस्तावित नए टोल टैक्स कीमतों के तहत, कार पर 610 रुपये और हल्के कमर्शियल वाहनों पर 965 रुपये टोल टैक्स तय किया गया है. बता दें कि टैक्स वसूली के संबंध में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) जल्द टेंडर जारी करेगा. मालूम हो कि इस एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड क्षेत्र सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ गया है. वहीं 296.07 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होते हुए आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे में मिलता है. इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जुलाई 2022 को किया था, इसके बाद से लगातार 5 महीने तक इस रुट पर टोल टैक्स फ्री था.
पढ़ें इसे भी- UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य की आलोचना करने वाले सपा विधायक के घर पहुंचीं स्मृति ईरानी, विपक्षी खेमे में खलबली
समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ट्रायल के तौर पर तीन महीने का टोल टैक्स टेंडर दिये जाने की योजना थी. हालांकि बाद में यूपीडा ने यह फैसला बदल कर फाइनल टेंडर जारी करने का फैसला किया है. इस एक्सप्रेस वे पर कुल 6 टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा हैं. इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसी महीने में टेंडर जारी कर अप्रैल से पहले ही टोल पर वसूली शुरु करने की योजना बनाई गई है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक. प्रस्तावित टोल टैक्स की दरों के अनुसार इस रुट से गुजरने वाले हल्के वाहनों को 610 रुपये टोल टैक्स के रुप में देना होगा. वहीं हल्के कॉमर्शियल वाहनों या मिनी बसों को 965 रुपये, भारी वाहनों जैसे 3 से 6 एक्सल और भारी निर्माण कार्य मशीन को टोल टैक्स के रुप में 2965 रुपये देने होंगे. वहीं 7 या उससे अधिक एक्सल वाले वाहनों को 3795 रुपये टोल टैक्स के रुप में अदा करना होगा.
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…