हिमांशु द्विवेदी
UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिसे से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां पति ने अपनी पत्नी के साथ ही उसके प्रेमी और पांच माह की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने खुद ही थाने जाकर इस घटना की सूचना दी. मामला कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के टुड़पूरा से सामने आया है.
जानकारी सामने आ रही है कि यहां रहने वाले मनोज कुमार जाटव ने बुधवार रात को अपनी पत्नी राधा (35) और उसके प्रेमी सतेंद्र (28) के साथ ही उसकी 5 माह की मासूम बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने लाठी डंडों से हमला करने के बाद चाकू से गोदकर तीनों की बेरहमी से हत्या कर दी. इसी के बाद आरोपी ने हत्या करने के बाद शोर मचाया और आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया. फिर खुद दौड़ता हुआ थाने पहुंच गया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. बता दें कि मनोज का विवाह राधा उर्फ पिंकी से 14 वर्ष पूर्व हुआ था. इसके बाद दोनों के दो बच्चे हुए, लेकिन दो साल पहले उसकी पत्नी मैनपुरी निवासी सतेंद्र कुमार को अपना दिल दे बैठी और उसके साथ भाग गई.
ये भी पढ़ें- मायावती के सीएम रहते उनके भाई-भाभी को नोएडा में 46% छूट पर मिले थे 261 फ्लैट्स, रिपोर्ट में फर्जीवाड़े का खुलासा
इस दौरान मनोज अपने बच्चों का पालन-पोषण अकेले ही करता रहा, लेकिन 15 जून को राधा अपने प्रेमी के साथ 5 माह की बच्ची को लेकर पति मनोज के पास लौट आई. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मनोज ने अपना आपा खो दिया और फिर लाठी से वार कर के तीनों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
वहीं हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को हत्या कर देने की सूचना दी. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि मनोज ने कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी के साथ ही उसके प्रेमी सतेंद्र को देखकर अपना आपा खो दिया और लाठी डंडों से पी-पीट कर उनकी हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…