UP News: तमाम शिकायतें मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार मदरसों की जांच जारी है. इसको लेकर अब एक नया आदेश जारी किया गया है, और इसकी रिपोर्ट 30 दिसम्बर तक सौंपने का आदेश दिया गया है. बता दें कि इससे पहले प्रदेश के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की फंडिंग की जांच कराई जा चुकी है लेकिन अब राज्य सरकार स्थाई मान्यता प्राप्त मदरसों की भी जांच कराएगी. इस सबंध में मदरसा शिक्षा परिषद ने मान्यता प्राप्त 4394 मदरसों की जांच कराने का निर्णय लिया है. तो वहीं जांच की शुरूआत सरकारी अनुदान प्राप्त 560 मदरसों से होगी.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के लिए माइनॉरिटी डिपार्टमेंट ने दो सदस्यों वाली कमेटी का गठन कर दिया है और उनको जिम्मेदारी सौंप दी गई है. इसी के साथ ही शासन द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और मंडलीय उपनिदेशकों को ये जांच रिपोर्ट बोर्ड के रजिस्ट्रार को 30 दिसंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Pakistani Girl Reached India: पाकिस्तान से शादी करने भारत आई जावेरिया, भारत सरकार ने दिया 45 दिन का वीजा
जानकारी के मुताबिक, मान्यता प्राप्त मदरसों के मान्यता प्रमाण पत्र के निर्गमन में दर्ज मान्यता का स्तर, मदरसे में स्वीकृत पदों की संख्या, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता, कक्षों की संख्या और मानक के अनुसार माप, शिक्षकों के सापेक्ष छात्रों का अनुपात, एनसीईआरटी पाठ्यक्रम चल रहा है या नहीं आदि बिंदुओं पर मदरसों की जांच की जाएगी.
मान्यता प्राप्त मदरसों की होने जा रही जांच को लेकर यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि, मदरसों की जांच अब एक ‘नियमित प्रक्रिया’ बन गई है और बार-बार जांच होने से मदरसों में शिक्षण कार्य तथा अन्य गतिविधियों में व्यवधान पड़ता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश इस वक्त लगभग 25 हजार मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित किए जा रहे हैं. इनमें से 560 को राज्य सरकार से अनुदान मिलता है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में स्थित मदरसों में अब भी आधारभूत सुविधाओं का अभाव है. साथ ही वहां पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्ता परक वैज्ञानिक एवं आधुनिक शिक्षा नहीं मिल पा रही है. ऐसे में छात्रों को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध नहीं हो पा … फिलहाल, पत्र में तमाम जांच पूरी करके 30 दिसंबर तक मदरसा शिक्षा बोर्ड के रजिस्ट्रार को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…
अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…