Shahjahanpur: इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पर सरहद पार की लव स्टोरी के चर्चे जोरों पर हो रहे हैं. अभी पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और बार्डर पार की लव स्टोरी सामने आई है. ये नई लव स्टोरी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से सामने आई है और जानकारी आ रही है कि दक्षिण कोरिया की युवती किम बोह-नी सात समुंदर पार कर भारत पहुंचीं और अपने प्रेमी सुखजीत सिंह से मिलीं और फिर झटपट शादी भी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों ने सिख रीति रिवाज से शादी की है.
इन दोनों की लव स्टोरी को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि दो साल पहले दोनों की लव स्टोरी दक्षिण कोरिया की एक कॉफी शॉप से शुरू हुई थी. सुखजीत कॉफी शॉप में एक कर्मचारी के रूप में काम करते थे और इसी जगह पर किम बोह-नी भी बतौर बिलिंग काउंटर अटेंडेंट के रूप में काम करने लगी थीं. एक साथ काम करते हुए दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. वहां पर दोनों शादी कर पाते इससे पहले सुखजीत को छह महीने के लिए भारत लौटना पड़ा. इस दौरान किम अपने देश में सुखजीत के बगैर नहीं रह पा रही थीं. इसके बाद उन्होंने भारत आने की ठानी और फिर एक दोस्त की मदद से दिल्ली पहुंची, फिर वहां से शाहजहांपुर चली गई और फिर सुखजीत से मिलीं.
सुखजीत सिंह के प्रति किम के प्यार और लगाव को देखते हुए सुखजीत के परिवार वालों ने दोनों की शादी करने की ठान ली और फिर परिवार के इस फैसले के बाद दोनों खुश हो गए. हाल ही में इस जोड़े ने एक गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज के साथ विवाह बंधन में बंधे हैं. सुखजीत ने अब दक्षिण कोरिया में ही रहकर किम के साथ वैवाहिक जीवन बिताने का निर्णय लिया है और बताया है कि वहां पर उनकी नौकरी है और दोनों वहीं पर खुशी-खुशी रहेंगे और भारत भी आते-जाते रहेंगे. किम को भी भारत के लिए तीन महीने का पर्यटक वीजा मिला था जिसमें से एक महीने पूरे हो चुके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…
Video: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य…
एलन मस्क के बायोग्राफर Seth Abramson ने लिखा, मैं एक मस्क बायोग्राफर हूं जो पिछले…
Video: प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ में प्रयागराज के…