UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी की एक महिला जेल अधीक्षक चर्चा में बनी हुई हैं. ये चर्चा उनके किसी अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि खुलेआम गाली देने के कारण हो रही है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वर्तमान में मैनपुरी (Mainpuri) जेल में तैनात जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी (Komal Mangalani), पहले आगरा, कानपुर और मुरादाबाद जेल में तैनात रह चुकी हैं. फिलहाल वो मंच से गाली देकर बुरी फंस गई हैं क्योंकि डीजी जेल में उनके खिलाफ जांच बिठा दी है.
सूत्रों के मुताबिक, नवंबर 2021 में मैनपुरी जेल की अधीक्षक का चार्ज संभालने वाली कोमल मंगलानी 2017 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं. उनके बारे में ये भी जानकारी सामने आ रही है कि वह सामाजिक कार्यों में भी खास व्यस्त रहती हैं और जेल के कैदियों के प्रति भी खासी सहानुभूति रखती हैं. लेकिन गाली देने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से मैनपुरी से लेकर राजधानी तक में सुर्खियों में कर दिया है.
सूत्रों का कहना है कि वह अक्सर ही गाली देकर ही बात करती हैं. फिलहाल जो 39 सेकेंड का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वह अपने अधीनस्थों को संबोधित करने के दौरान अचानक बहन %&*$# कहकर रुक जाती हैं. बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में कोमल मंगलानी एक सिपाही का नाम लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. हालांकि डीजी जेल ने इस वीडियो को लेकर जांच बिठा दी है. अगर वो जांच में दोषी पायी गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, कोमल मंगलानी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो अम्बेडकर जयंती के मौके का है. इस दिन जेल लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस मौके पर कोमल मंगलानी भी कार्यक्रम में पहुंची थी. कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक कोमल मंच पर ही मौजूद थीं. उसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी आपस में बात करने लगे. इसे देखते ही जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी क्रोधित हो गईं और चिल्ला पड़ीं. उन लोगों पर फटकार लगाते हुए उन्हें भला-बुरा सुना दिया, लेकिन वह यहीं नहीं रुकीं. आगे बोलीं कि तुम लोगों को गाली देने का मन करता है.
बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इसीलिए कोमल मंगलानी ने दो वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, ‘मेरे जीवन ने 180 डिग्री का मोड़ लिया! मेरी सिविल सर्विसेज की यात्रा ने कई ब्रेक और ब्रेक-अप भी देखे हैं. इससे थक कर मैंने तैयारी लगभग छोड़ दी थी, लेकिन अचानक मुझे इंटरव्यू के लिए कॉल आया. और बाकी इतिहास है! इसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा था कि मैं आयोग के बाहर इस दूसरी तस्वीर को साझा कर रही हूं ताकि मैं आखिरी मिनट के व्यक्ति को ‘तक’ दिखा सकूं. मेरा मतलब है कि इंटरव्यू के दिन भी कौन पढ़ता है.’ बता दें कि कोमल की बहन भारती भी न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं.
कोमल मंगलानी महिला कैदियों के प्रति खासी सहानुभूति रखती हैं. बताया जा रहा है कि जेल में उनके द्वारा बनाई गई सामग्रियों को प्रदर्शित करती रहती हैं. दीवाली के समय में कैदियों की ओर से बनाए गए सामग्रियों को लोगों ने खूब सराहा था. कोमल मंगलानी सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रही हैं. जरूरतमंदों के बीच वे समय-समय पर जाकर काम करती दिखती हैं. छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का भी अभियान उन्होंने शुरू कराया था.
-भारत एक्सप्रेस
नासा का स्पेस सूट अपनी कीमत और उन्नत तकनीकी सुविधाओं के कारण चर्चा में है.…
कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…
आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…
इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…
ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…
महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…