देश

जानिए कौन हैं ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी, मंच से खुलेआम गाली देकर बुरी फंसी महिला अधिकारी

UP News: इन दिनों सोशल मीडिया पर यूपी की एक महिला जेल अधीक्षक चर्चा में बनी हुई हैं. ये चर्चा उनके किसी अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि खुलेआम गाली देने के कारण हो रही है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वर्तमान में मैनपुरी (Mainpuri) जेल में तैनात जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी (Komal Mangalani), पहले आगरा, कानपुर और मुरादाबाद जेल में तैनात रह चुकी हैं. फिलहाल वो मंच से गाली देकर बुरी फंस गई हैं क्योंकि डीजी जेल में उनके खिलाफ जांच बिठा दी है.

सूत्रों के मुताबिक, नवंबर 2021 में मैनपुरी जेल की अधीक्षक का चार्ज संभालने वाली कोमल मंगलानी 2017 बैच की पीपीएस अध‍िकारी हैं. उनके बारे में ये भी जानकारी सामने आ रही है कि वह सामाजिक कार्यों में भी खास व्यस्त रहती हैं और जेल के कैदियों के प्रति भी खासी सहानुभूति रखती हैं. लेकिन गाली देने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से मैनपुरी से लेकर राजधानी तक में सुर्खियों में कर दिया है.

सूत्रों का कहना है कि  वह अक्सर ही गाली देकर ही बात करती हैं. फिलहाल जो 39 सेकेंड का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वह अपने अधीनस्थों को संबोधित करने के दौरान अचानक बहन %&*$# कहकर रुक जाती हैं. बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में कोमल मंगलानी एक सिपाही का नाम लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. हालांकि डीजी जेल ने इस वीडियो को लेकर जांच बिठा दी है. अगर वो जांच में दोषी पायी गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.

अम्बेडकर जयंती का बताया जा रहा है वीडियो

सूत्रों के मुताबिक, कोमल मंगलानी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो अम्बेडकर जयंती के मौके का है. इस दिन जेल लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इस मौके पर कोमल मंगलानी भी कार्यक्रम में पहुंची थी. कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक कोमल मंच पर ही मौजूद थीं. उसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी आपस में बात करने लगे. इसे देखते ही जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी क्रोधित हो गईं और चिल्ला पड़ीं. उन लोगों पर फटकार लगाते हुए उन्हें भला-बुरा सुना दिया, लेकिन वह यहीं नहीं रुकीं. आगे बोलीं कि तुम लोगों को गाली देने का मन करता है.

पीपीएस बनने के बाद इंस्टाग्राम पर लिखी थी ये बाद

बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इसीलिए कोमल मंगलानी ने दो वर्ष पूर्व इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर करते हुए ल‍िखा था क‍ि, ‘मेरे जीवन ने 180 डिग्री का मोड़ लिया! मेरी सिविल सर्विसेज की यात्रा ने कई ब्रेक और ब्रेक-अप भी देखे हैं. इससे थक कर मैंने तैयारी लगभग छोड़ दी थी, लेकिन अचानक मुझे इंटरव्यू के लिए कॉल आया. और बाकी इतिहास है! इसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा था कि मैं आयोग के बाहर इस दूसरी तस्वीर को साझा कर रही हूं ताकि मैं आखिरी मिनट के व्यक्ति को ‘तक’ दिखा सकूं. मेरा मतलब है कि इंटरव्यू के दिन भी कौन पढ़ता है.’ बता दें क‍ि कोमल की बहन भारती भी न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं.

ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: आज कर्नाटक में थम जाएगा चुनाव प्रचार, अंतिम दिन गांधी परिवार झोंकेगा पूरी ताकत, राहुल-प्रियंका करेंगे बड़ा रोड शो

कैदियों के प्रति रखती हैं सहानुभूति

कोमल मंगलानी महिला कैदियों के प्रति खासी सहानुभूति रखती हैं. बताया जा रहा है कि जेल में उनके द्वारा बनाई गई सामग्रियों को प्रदर्शित करती रहती हैं. दीवाली के समय में कैदियों की ओर से बनाए गए सामग्रियों को लोगों ने खूब सराहा था. कोमल मंगलानी सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रही हैं. जरूरतमंदों के बीच वे समय-समय पर जाकर काम करती दिखती हैं. छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग का भी अभियान उन्होंने शुरू कराया था.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…

21 minutes ago

“यह वक्त हमारे लिए एक बड़ी चुनौती का है”, फारूक अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे

एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…

50 minutes ago

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

9 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

9 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

11 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

11 hours ago