Lucknow.यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS) और जी-20 सम्मेलन के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 दिन यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. ताकि तमाम देशों से आने वाले मेहमानों को जाम का सामना न करना पड़े. डायर्जन की यातायात व्यवस्था नौ फरवरी से 16 फरवरी तक लागू रहेगी. इस दौरान शहर के पांच मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा. इस दौरान सामान्य वाहनों का आवागमन वैकल्पिक मार्ग से होगा. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने मीडिया को दी.
हजरतगंज से अहियमामऊ की ओर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
गोल्फ क्लब चौराहे से शहीदपथ की ओर भी सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगें.
गोल्फ क्लब चौराहे से 1090 चौराहा की ओर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
1090 से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे.
इसी के साथ पूरे शहीदपथ पर भी ये नियम लागू होगा और सामान्य वाहनों के लिए मार्ग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने जानकारी दी कि शहर के अंदर इस दौरान भारी कामर्शियल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ इमरजेंसी वाहन, जैसे एम्बुलेंस आदि ही आ सकेंगे. गैर जनपदों से आने वाले भारी कामर्शियल वाहन बाईपास और शहर के आउटर एरिया से ही अन्य मार्गों के लिए मोड़ दिए जाएंगे. वहां से गैर जनपदों को जाएंगे.
बता दें कि लखनऊ के वृंदावन में 10 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दुनिया के तमाम देशों के मेहमान शामिल होने आ रहे हैं. इसी के साथ देश के कई बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे. इस बार के समिट में 22 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है, जिसमें 13 हजार से अधिक की कम्पनियां हिस्सा लेने जा रही हैं. वहीं 14 हजार से अधिक MOU प्राप्त हो चुके हैं. 1516 विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव भी आए हैं. करीब 40 देशों के डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे और कुल 1 करोड़ 81 लाख 44558 युवाओं को रोजगार मिलेगा.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…