देश

Coaching Center Tragedy: राजेंद्र नगर की घटना पर UPSC शिक्षक अवध ओझा ने तोड़ी चुप्पी, सरकार से की ये बड़ी मांग

Coaching Center Tragedy: UPSC शिक्षक अवध ओझा (Awadh Ojha) ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर में हुई घटना, जिसमें तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी, के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और मृतक छात्रों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसी लापरवाही से निपटने के लिए कड़ा कानून ले कर आएं और इस कानून के तहत दोषी व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा देने का प्रावधान रखा जाए.

अवध ओझा ने इस वीडियो में कहा है, ”सर्वप्रथम उन सभी दिवंगत छात्रों को श्रद्धांजलि जिन्होंने राजेंद्र नगर की वर्षा जल दुर्घटना में जान गंवा दी. भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे.”

ये भी पढ़ें-Coaching Center Tragedy: राव कोचिंग सेंटर में इस वजह से भरा था पानी, पूरी हकीकत आई सामने; मुख्य सचिव की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे

इसके बाद अवध ओझा ने इस तरह की हो रही घटनाओं पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि, “अब सवाल ये नहीं है कि ऐसी घटनाएं कैसी घटती हैं? सवाल यह है कि क्यों घटती हैं. सूरत में 24 मई 2019 को 22 बच्चे जलकर मर गए , मुखर्जी नगर में आग लगने पर बच्चों ने बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई, पूरी दुनिया ने देखा. बच्चे कूदते रहे, लाइव वीडियो चलते रहे. सबने देखा. राजकोट में गेमिंग जोन में इतने बच्चे मरे कोई नहीं आया. इसी क्रम में राजेंद्र नगर में घटना घटी, बच्चों की मृत्यु हुई.”

सम्पत्ति सील करने की उठाई मांग

इसी के साथ ही अवध ओझा ने इस वीडियो में दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सम्पत्ति सील करने की मांग भी उठाई है. अवध ओझा ने सरकार से ये भी मांग की है कि “जिस अधिकारी के कार्य़काल में एनओसी दिया गया है उसकी संपत्ति सील हो और आजीवन कारवास की सजा दी जाए.” इससे पहले उन्होंने कहा है कि ”मैं बता रहा हूं कि इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं. सरकार कानून बनाए कि अगर ऐसी जगहों पर बच्चों की मृत्यु होती है या सामाजिक स्थल पर मृत्यु होती है जिसकी लापरवाही से होती है उसकी संपत्ति सील हो.”

संस्थान के मालिक को दी जाए आजीवन कारावास की सजा

अवध ओझा ने इस वीडियो में ये भी कहा है कि ”आप संबंधित प्राधिकरण को घेरकर बोलना होगा कि आगे से बेसमेंट में कोई आदमी ना मिले” इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर अगली बार ऐसा होता तो सरकार ऐसा लॉ पास करे, यदि किसी भी संस्थान और इंस्टिट्यूट जहां ओनर की लापरवाही से ऐसा हुआ है, वहां उस संस्था की संपत्ति सील की जाए और ओनर को आजीवन कारावास की सजा दी जाए. वर्ना यह चलता रहेगा. कुछ नहीं होगा.”

हादसे में गई थी तीन छात्रों की जान

मालूम हो कि 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU’S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया था, जिससे स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे कई छात्र फंस गए थे. पानी की गति इतनी तेज थी कि छात्रों को निकालने का मौका भी नहीं मिला था. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने के बाद भी तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इस हादसे में उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव की भी जान चली गई थी. इस हादसे में छात्र नेविन डाल्विन और तान्या सोनी की भी मौत हो गई थी. घटना के बाद से दिल्ली की तमाम कोचिंग सेंटर के खिलाफ छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

1 hour ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

2 hours ago

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

2 hours ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

2 hours ago

Jharkhand: ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर नहीं लगेगी रोक, याचिका खारिज होने पर हेमंत सोरेन ने कहा- तानाशाह हार गया

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर…

2 hours ago

Manipur में जारी हिंसा के बीच 6 पुलिस थाना क्षेत्रों में फिर से लगाया गया AFSPA

मणिपुर को 1980 से ही AFSPA के तहत ‘अशांत क्षेत्र’ का दर्जा प्राप्त है और…

2 hours ago