UP News: उत्तर प्रदेश में तबादलों और प्रोन्नति का लगातार दौर जारी है. इसी क्रम में योगी सरकार ने तहसीलदारों को बड़ा तोहफा दिया है और बड़े स्तर पर तहसीलदारों को उपजिलाधिकारी के पद पर प्रमोट किया गया है. साथ ही उनकी नई तैनाती के साथ ही नयी जिम्मेदारी भी दे दी गई है. शुक्रवार को उप जिलाधकारी बने सभी 67 तहसीलदारों को उनके वर्तमान जिले में ही नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस सम्बंध में नियुक्ति विभाग ने प्रोन्नति सम्बंधी सूची जारी कर दी है.
1- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिथिलेश कुमार को उपजिलाधिकारी राजस्व परिषद के पद पर प्रमोट किया गया है.
2- राकेश कुमार पाठक डिप्टी कलेक्टर चित्रकूट बनाया गया है.
3-अभय कुमार सिंह को उपजिलाधिकारी बलरामपुर.
4- राम प्यारे को श्रावस्ती का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
5- संजय कुमार कुशवाहा को आजमगढ़ में उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
6-अवनीश कुमार को बिजनौर का द्वितीय उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
7-भगवान राम की नगरी अयोध्या की जिम्मेदारी राजकुमार पांडेय को बतौर द्वितीय डिप्टी कलेक्टर सौंपी गई है.
8-ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी उपजिलाधिकारी सीतापुर.
9-हामिद हुसैन मेरठ के डिप्टी कलेक्टर बने हैं.
10-संजय कुमार राय डिप्टी कलेक्टर श्रावस्ती.
11-बरेली में रश्मि कुमारी डिप्टी कलेक्टर बनी हैं.
ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू शि विर से कश्मीर रवाना, पहला बैच बालटाल से आगे बढ़ा
12- रायबरेली में अभिनव पाठक को उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
13- ज्ञानेंद्र नाथ उप जिलाअधिकारी शाहजहांपुर.
14- विवेकानंद मिश्रा डिप्टी कलेक्टर गौतमबुद्ध नगर.
15- प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय को आगरा की जिम्मेदारी दी गई है.
16-सर्वेश कुमार सिंह गौर को फतेहपुर सौंपा गया है.
17- संजीव कुमार राय को महोबा मिला है.
18-सुल्तानपुर के लिए अरविंद कुमार मिश्र उपजिलाधिकारी बने हैं.
19-बरेली में अनिल कुमार यादव डिप्टी कलेक्टर बने हैं.
20-रानी गरिमा जायसवाल उप जिलाधिकारी आजमगढ़.
21-अमरोहा में अर्चना शर्मा.
22-लखनऊ में मीनाक्षी.
23-रायबरेली में रिचा सिंह.
24- कासगंज में कल्पना सिंह चौहान.
25-ललितपुर में राघवेंद्र शर्मा.
26- ब्रह्मानंद को आगरा मिला है.
27-मनीष कुमार को सीतापुर.
28-राजकुमार भास्कर को मथुरा.
29- श्याम कुमार को वाराणसी.
30-मैनपुरी की जिम्मेदारी राजकुमार को.
31-महाराजगंज, अरविंद कुमार द्वितीय उप जिलाधिकारी बनाया गया है.
32-आजमगढ़ में राजकुमार डिप्टी कलेक्टर बने हैं.
33-मुरादाबादा मे नितिन तेवतिया.
34-सिद्धार्थनगर में संजीव कुमार दीक्षित.
35-बदायूं में अशोक कुमार सैनी.
36-कानपुर नगर में सत्य प्रकाश सिंह.
37-गौतमबुद्ध नगर में वेद प्रकाश पांडेय को जिम्मेदारी मिली है.
38-दिग्विजय सिंह को डिप्टी कलेक्टर अमेठी बनाया गया है.
39-बिजनौर में गोपेश तिवारी.
40-पवन कुमार सिंह,जौनपुर.
41- चंद्रकांत त्रिपाठी,बाराबंकी.
42- प्रतीत त्रिपाठी उप जिलाधिकारी हरदोई.
43- विपिन कुमार द्विवेदी,सहारनपुर.
44- विनय प्रताप सिंह भदौरिया को उप जिलाधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है.
45-केसरी नंदन तिवारी, बस्ती.
46-तपन कुमार मिश्रा,सहारनपुर.
47- विराग पांडेय, चंदौली.
48- अनिल कुमार वर्मा,प्रयागराज.
49- अवधेश कुमार, बलरामपुर.
50- अर्चना अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी कानपुर विकास प्राधिकरण.
51- अमिता यादव, को लखीमपुर खीरी.
52- अरुणिमा श्रीवास्तव,हरदोई.
53-मोनिका वर्मा, बस्ती.
54- मोनालिसा जौहरी संभल.
55- विभा श्रीवास्तव,मुरादाबाद.
56- सुनील कुमार को तृतीय उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर बनाया गया है.
57- अभिमन्यु कुमार,ललितपुर.
58- सत्य प्रकाश, बांदा.
59- अनीता देवी, कानपुर देहात.
60- संजय कुमार, बुलंदशहर.
61-सुशील कुमार सिंह, जालौन.
62- श्याम मणि त्रिपाठी,ललितपुर.
63- सुरेंद्र कुमार प्रथम उपजिलाअधिकारी फिरोजाबाद.
64- संध्या शर्मा औरैया.
65- शिवौतार सिंह डिप्टी कलेक्टर को बुलंदशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
66-राजीव मोहन सक्सेना को गोंडा का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
67- शशिभूषण पाठक उपजिलाधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…