देश

UP News: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 67 तहसीलदार किए गए प्रमोट, उपजिलाधिकारी की मिली नई जिम्मेदारी

UP News: उत्तर प्रदेश में तबादलों और प्रोन्नति का लगातार दौर जारी है. इसी क्रम में योगी सरकार ने तहसीलदारों को बड़ा तोहफा दिया है और  बड़े स्तर पर तहसीलदारों को उपजिलाधिकारी के पद पर प्रमोट किया गया है. साथ ही उनकी नई तैनाती के साथ ही नयी जिम्मेदारी भी दे दी गई है. शुक्रवार को उप जिलाधकारी बने सभी 67 तहसीलदारों को उनके वर्तमान जिले में ही नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस सम्बंध में नियुक्ति विभाग ने प्रोन्नति सम्बंधी सूची जारी कर दी है.

इन तहसीलदारों को मिली है डिप्टी कलेक्टर की नई जिम्मेदारी

1- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिथिलेश कुमार को उपजिलाधिकारी राजस्व परिषद के पद पर प्रमोट किया गया है.
2- राकेश कुमार पाठक डिप्टी कलेक्टर चित्रकूट बनाया गया है.
3-अभय कुमार सिंह को उपजिलाधिकारी बलरामपुर.
4- राम प्यारे को श्रावस्ती का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
5- संजय कुमार कुशवाहा को आजमगढ़ में उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
6-अवनीश कुमार को बिजनौर का द्वितीय उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
7-भगवान राम की नगरी अयोध्या की जिम्मेदारी राजकुमार पांडेय को बतौर द्वितीय डिप्टी कलेक्टर सौंपी गई है.
8-ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी उपजिलाधिकारी सीतापुर.
9-हामिद हुसैन मेरठ के डिप्टी कलेक्टर बने हैं.
10-संजय कुमार राय डिप्टी कलेक्टर श्रावस्ती.
11-बरेली में रश्मि कुमारी डिप्टी कलेक्टर बनी हैं.

ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू शि विर से कश्मीर रवाना, पहला बैच बालटाल से आगे बढ़ा

12- रायबरेली में अभिनव पाठक को उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
13- ज्ञानेंद्र नाथ उप जिलाअधिकारी शाहजहांपुर.
14- विवेकानंद मिश्रा डिप्टी कलेक्टर गौतमबुद्ध नगर.
15- प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय को आगरा की जिम्मेदारी दी गई है.
16-सर्वेश कुमार सिंह गौर को फतेहपुर सौंपा गया है.
17- संजीव कुमार राय को महोबा मिला है.
18-सुल्तानपुर के लिए अरविंद कुमार मिश्र उपजिलाधिकारी बने हैं.
19-बरेली में अनिल कुमार यादव डिप्टी कलेक्टर बने हैं.
20-रानी गरिमा जायसवाल उप जिलाधिकारी आजमगढ़.
21-अमरोहा में अर्चना शर्मा.
22-लखनऊ में मीनाक्षी.
23-रायबरेली में रिचा सिंह.
24- कासगंज में कल्पना सिंह चौहान.
25-ललितपुर में राघवेंद्र शर्मा.
26- ब्रह्मानंद को आगरा मिला है.
27-मनीष कुमार को सीतापुर.
28-राजकुमार भास्कर को मथुरा.
29- श्याम कुमार को वाराणसी.
30-मैनपुरी की जिम्मेदारी राजकुमार को.
31-महाराजगंज, अरविंद कुमार द्वितीय उप जिलाधिकारी बनाया गया है.
32-आजमगढ़ में राजकुमार डिप्टी कलेक्टर बने हैं.
33-मुरादाबादा मे नितिन तेवतिया.
34-सिद्धार्थनगर में संजीव कुमार दीक्षित.
35-बदायूं में अशोक कुमार सैनी.
36-कानपुर नगर में सत्य प्रकाश सिंह.
37-गौतमबुद्ध नगर में वेद प्रकाश पांडेय को जिम्मेदारी मिली है.
38-दिग्विजय सिंह को डिप्टी कलेक्टर अमेठी बनाया गया है.
39-बिजनौर में गोपेश तिवारी.
40-पवन कुमार सिंह,जौनपुर.
41- चंद्रकांत त्रिपाठी,बाराबंकी.
42- प्रतीत त्रिपाठी उप जिलाधिकारी हरदोई.
43- विपिन कुमार द्विवेदी,सहारनपुर.
44- विनय प्रताप सिंह भदौरिया को उप जिलाधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है.
45-केसरी नंदन तिवारी, बस्ती.
46-तपन कुमार मिश्रा,सहारनपुर.
47- विराग पांडेय, चंदौली.
48- अनिल कुमार वर्मा,प्रयागराज.
49- अवधेश कुमार, बलरामपुर.
50- अर्चना अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी कानपुर विकास प्राधिकरण.
51- अमिता यादव, को लखीमपुर खीरी.
52- अरुणिमा श्रीवास्तव,हरदोई.
53-मोनिका वर्मा, बस्ती.
54- मोनालिसा जौहरी संभल.
55- विभा श्रीवास्तव,मुरादाबाद.
56- सुनील कुमार को तृतीय उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर बनाया गया है.
57- अभिमन्यु कुमार,ललितपुर.
58- सत्य प्रकाश, बांदा.
59- अनीता देवी, कानपुर देहात.
60- संजय कुमार, बुलंदशहर.
61-सुशील कुमार सिंह, जालौन.
62- श्याम मणि त्रिपाठी,ललितपुर.
63- सुरेंद्र कुमार प्रथम उपजिलाअधिकारी फिरोजाबाद.
64- संध्या शर्मा औरैया.
65- शिवौतार सिंह डिप्टी कलेक्टर को बुलंदशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

66-राजीव मोहन सक्सेना को गोंडा का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.
67- शशिभूषण पाठक उपजिलाधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

 

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का प्रयोग अत्यंत घृणित एवं असहनीय: विहिप

बजरंग बागड़ा ने मंदिरों की संपत्ति के दुरुपयोग का भी मुद्दा उठाया. कहा कि इसके…

5 mins ago

UP में मंगेश यादव के बाद अब अजय का एनकाउंटर, सुल्तानपुर लूटकांड में था 1 लाख का इनाम

Sultanpur Loot Case: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी अजय…

52 mins ago

राहुल गांधी सुबह-सुबह पहुंचे करनाल, अमेरिका में घायल हुए युवक के परिवार से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी उस लड़के से मुलाकात भी की थी. उसके बाद…

1 hour ago

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, आभूषण और हथियार बरामद

Greater Noida Encounter: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के…

2 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्धा में ‘राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम’ में लेंगे हिस्सा, लाभार्थियों को देंगे प्रमाण पत्र

पीएम मोदी 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना' का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के…

2 hours ago

दिल्ली के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सीधा 2 लाख रुपये का होगा फायदा, 14 साल बाद मिला मौका

Land Mutation For Farmers: दिल्ली के किसानों को म्यूटेशन के आधार पर यानी विरासत के…

2 hours ago