देश

“गहने गिरवी रखकर ट्रेन से उत्तरकाशी पहुंचे, अब 290 रुपये बचे हैं”, भावुक कर देगी सुरंग में फंसे इस मजदूर के पिता की कहानी

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे जिन 41 मजदूरों को 17 दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला गया है, उन मजदूरों के परिवार की आर्थिक स्थिति कितनी मजबूत है और कैसे उनका गुजारा होता है. इसको लेकर एक बहुत ही भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है. सुरंग में फंसे एक मजदूर के पिता का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्होंने घर के गहनों को 9 हजार रुपये में गिरवी रखकर उत्तरकाशी अपने बेटे से मिलने के लिए पहुंचे. जिसमें से उनके पास अब सिर्फ 290 रुपये बचे हैं.

खुशी से भर आईं आंखें

एक पिता का अपने बेटे के लिए अट्टू प्रेम, जिसे गरीबी भी नहीं तोड़ पाई. आंखों में आंसू लेकर पहुंचे इस पिता की आंखों में उस वक्त खुशी की चमक दिखाई दी, जब नको जानकारी मिली कि उनका बेटा सुरंग से बाहर आ गया है. बेटे को सुरंग से बाहर आने की खबर मिलते ही वो सारे दुखों को भूल गए. उनके चेहरे पर बेटे से मिलने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी.

गहने बेचकर पहुंचे सिलक्यारा

यूपी के लखीमपुर जिले से आए श्रमिक मनजीत के पिता चौधरी ने बताया कि उनका एक बेटा कुछ साल पहले मुंबई में सड़क हादसे का शिकार हो गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद उनकी बहू गहने वापस देकर अपने मायके चली गई थी. जब उनको पता चला कि उनका बेटा मनजीत भी सुरंग में फंस गया है तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पूराी परिवार सदमें आ गया. उन्हें इसकी जानकारी मिलते ही बेटे के पास जाने का प्लान बना लिया, लेकिन आर्थिक तंगी बेटे से मिलने में आड़े आ रही थी. जिसके बाद उन्होंने घर में रखे वही गहने गिरवी रख दिए, जिसे उनकी बहू ने वापस कर दिए थे. गहने के बदले उन्हें 9 हजार रुपये मिले थे. उसी से उत्तरकाशी पहुंचे. इतने दिनों से उसी रुपयों से खर्च चल रहा था.

“अब सिर्फ 290 रुपये बचे हैं”

चौधरी ने कहा कि रोज इंतजार रहता था कि आज उनका बेटा सुरंग से बाहर आ जाएगा और उसे लेकर घर चले जाएंगे. अब बेटा बाहर आ गया है तो उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है. अब 290 रुपये उनके पास बचे थे, लेकिन बेटे के सुरक्षित बाहर आने से उन्हें इसका भी गम नहीं था. चौधरी ने आगे कहा कि अब उनका बेटा जब अस्पताल से निकलेगा तो उसे लेकर सबसे पहले ऋषिकेश जाएंगे, जहां गंगा जी में स्नान करने के बाद घर जाएंगे.

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स? जिन्होंने सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को निकालने में निभाया अहम किरदार

गौरतलब है कि 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा धंस जाने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे. उन्हें निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें 28 नवंबर को सफलता मिली और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

8 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

8 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

10 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

10 hours ago

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

10 hours ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

10 hours ago