देश

Himachal Election 2022: शाम 6 बजे तक 65.92 फीसदी मतदान , दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग

Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए आज मतदान हुआ. राज्य की कुल 68 सीटों पर मतदाताओं ने मतदान किए. राज्य में कुल 7884 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. जिसमें 7235 ग्रामीण और 646 शहरी क्षेत्रों में विभाजित किया गया . वोटिंग प्रक्रिया सुबह 8 से शाम 6 बजे तक चली जिसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ रहे 412 उम्मीदवारों की किस्मत मतदान पेटी में बंद हो गई. जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

बता दें कि दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग हुई हैं  यहां 52 में 51 वोटरो ने किया मतदान किया हैं. निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं. इनमें  से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला मतदाता शामिल हैं. इनमें 38 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी हैं.

दोपहर तीन बजे तक 55.65 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक 55.65% वोटिंग हुई. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. इस दौरान कांग्रेस ने चुनाव कर्मचारीयो पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं और चुनाव कर्मचारी बेहद धीमी गति से काम कर रहे हैं, जिसके चलते वोटरों को समस्या आ रही है.

दोपहर 1 बजे तक 37.19% वोटिंग हुई. इन सीटों पर वोटिंग बिलासपुर- 34.05%, चंबा- 28.35%, हमीरपुर- 35.86%, कांगड़ा- 35.50%, किन्नौर- 35%, कुल्लू- 43.33%, लाहौल स्पीति- 21.95%, मंडी- 41.17%, शिमला- 37.30%, सिरमौर- 41.89%, सोलन- 37.90%, ऊना- 39.93%

मिले आंकड़ों के अनुसार  सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी मतदान हुआ है. वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं.  शाहपुर- 11%, सुंदरनगर- 23%, नाचन- 13%, नादौन- 15%, फतेहपुर- 20%, चंबा- 8%, करसोग- 23%, जोगिंदरनगर- 24%, सरकाघाट- 20% और दून- 7% मतदान हुए हैं.

बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने किया मतदान

इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान केंद्र संख्या-53 में मतदान किया. मतदान करने के बाद नड्डा मे कहा कि प्रजातंत्र की दृष्टि से देखा जाए तो आज का दिन त्योहार का दिन होता है जिस दिन जनता अपने मतों का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार 5 साल के लिए चुनती है. जेपी नड्डा ने सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सुबह-सुबह मतदान किया।

प्रदेश में अब तक का यह ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सरकार बदलती रहती  है. यानी कि सत्ताधारी पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है. इसीलिए इस बार चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नया नारा दिया​ कि ‘राज नहीं, रिवाज बदलेंगे.’ यानी सरकार नहीं, बल्कि पुरानी परंपरा को बदलेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

48 mins ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

48 mins ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

1 hour ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

1 hour ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

1 hour ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

2 hours ago