Who is Kabita Sarkar Lawyer of Sanjay Roy: कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय का केस लड़ने के लिए सियालदह कोर्ट ने एक महिला वकील को नियुक्त किया है. महिला वकील का नाम कबिता सरकार है. एडवोकेट कबिता सरकार की नियुक्ति तब की गई है जब किसी वकील ने संजय रॉय की तरफ से केस लड़ने से साफ इनकार कर दिया. 52 वर्ष की कबिता सरकार ‘लीगल एड डिफेंस काउंसिल’ की सदस्य भी हैं. यहां यह जानना जरूरी है कि लीगल एड उन लोगों को दिया जाता है, जिनके पास केस लड़ने के लिए पैसे नहीं होते या जिनके केस लड़ने के लिए कोई तैयार नहीं होते.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कबिता सरकार बीते साल यानी 2023 के जून महीने से सियालदह कोर्ट में हैं. उन्होंने हुगली मोहसिन कॉलेज से कानून में स्नातक किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद कबिता सरकार ने अलीपुर कोर्ट से करियर की शुरुआत की. कबिता सरकार करियर की शुरुआत में दीवानी मामलों से जुड़े केस लड़ती थीं. हालांकि, बाद में वो क्रिमिलन लॉ की तरफ बढ़ गईं. साल 2023 के फरवरी माह में कबिता ने लीगल सर्विसेज अथॉरिटी से क्रिमिनल लॉयर के तौर पर जुड़ीं.
बता दें कि कबिता सरकार को वकालत में तकरीबन 25 साल का अनुभव है. कबिता सरकार से जब संजय रॉय का केस लड़ने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा- आरोपी सहित हर व्यक्ति को निष्पक्ष ट्रायल का अधिकार है. मैं कोर्ट ट्रॉयल के जरिए न्याय में भरोसा करती हूं ना कि इससे पहले दिए गए फैसलों को.”
जानकारी रहे कि बीते 23 अगस्त 2024 को सियालहद कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी संजय रॉय को कोलकाता पुलिस ने 10 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद सीबीआई ने रॉय को हिरासत में ले लिया. इस बीत वकील ना मिलने के बाद लोकल कोर्ट ने लीगल एड को ये काम सौंप दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी का आयोजन 24 और 25 नवंबर को…
झारखंड चुनाव परिणाम आने के 2 दिन बाद इंडिया अलायंस के विधायकों ने हेमंत सोरेन…
संभल की मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले न्यायाधीश आदित्य सिंह मुजफ्फरनगर के रहने…
पाकिस्तान से आजाद होने की छटपटाहट POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के लोगों में बढ़ती जा…
झारखंड में एनडीए की हारने के कारण पूछने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि…
रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिनों से शांतिपूर्ण चल रहा…