देश

जयपुर: पत्नी ने मांगे गुजारे की रकम, 7 बोरियों में 55 हजार के सिक्के भरकर अदालत पहुंचा पति

जयपुर:  राजस्थान के जयपुर से एक विचित्र मामला सामने आया है. जहां पत्नी ने पति से गुजारा के लिए पैसे की मांग की. फिर क्या था पति 7 बोरियों में 55 हजार के सिक्के लेकर सीधे फैमिली कोर्ट पहुंच गया. दरअसल, करीब 1 साल पहले एक दंपती तलाक के लिए अदालत का रुख किया. दोनों के तलाक के मामले की सुनवाई फैमिली कोर्ट में चल रही है. अदालत ने मामले में फैसला सुनाते हुए पति दशरथ कुमावत को 5000 रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया था लेकिन वह पिछले 11 महीने से इसे पत्नी को नहीं दे रहा था. अब जब पत्नी गुजारा भत्ते की मांग की तो पति 7 बोरियों में सिक्के लेकर अदालत पहुंच गया.

क्या है मामला?

बता दें कि पिंक सिटी जयपुर में दशरथ और सीमा ने करीब 10 साल पहले शादी की थी. शादी के बाद दोनों काफी खुश थे. समय धीरे-धीरे बीतता गया. शादी के पांच साल बाद दोनों के बीच आपसी मनमुटाव शुरु हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि बात तलाक तक आ गई. दशरथ ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी. इस मामले पर अदालत ने सुनवाई करते हुए पति को हर महीने पत्नी को भरण-पोषण के लिए 5 हजार रुपए देने का निर्देश दिया. अदालत के आदेश के बाद भी दशरथ करीब 11 महीने से पत्नी को पैसे नहीं दे रहा था. जब पत्नी ने अदालत में फिर से अर्जी डाली तो जयपुर की कोर्ट में युवक 7 बोरियों में 55 हजार रुपए लेकर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें:  5 New Vande Bharat Express: देश को मिलेंगी एक साथ 5 वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

पत्नी का क्या कहना है?

दशरथ जब 7 बोरियों में 55 हजार रुपये के सिक्के लेकर अदालत पहुंचा तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए. इतने सारे सिक्के देखकर दशरथ की पत्नी नाराज हो गई. पत्नी ने गुस्से में कहा कि ये तो मानसिक उत्पीड़न है, ये गुजारे की रकम नहीं है बल्कि प्रताड़ना है. वहीं सीमा के वकील ने कहा कि इन सिक्कों को गिनने में ही 10 दिन लग जाएंगे.

पति ने कहा ये लीगल करेंसी है

पत्नी के आरोपों पर पति दशरथ ने कहा कि ये सारे लीगल करेंसी है. इसे स्वीकार किया जाना चाहिए. हालांकि, कोर्ट ने सिक्कों की गिनती के आदेश दे दिए हैं. अदालत ने पति दशरथ को अदालत में सिक्कों की गिनती करने के लिए प्रत्येक 1000 रुपये के पैकेट बनाने और उन्हें अगली सुनवाई पर उन्हें सौंपने के लिए कहा है.

बताते चलें कि जयपुर के हरमाड़ा इलाके के रहने वाले दशरथ को 17 जून को गुजारा भत्ता न देने के आरोप में फैमिली कोर्ट नंबर 1 द्वारा रिकवरी वारंट जारी करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. “चूंकि पति ने राशि देने से इनकार कर दिया, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अवकाश के कारण फैमिली कोर्ट बंद था, इसलिए उसे अपर जिला जज (ADG)-नंबर 8 के लिंक कोर्ट में पेश किया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

4 mins ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

4 mins ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

22 mins ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

32 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

43 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

48 mins ago