UP News: कतर की एक जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा होने और इनमें से सात के भारत लौटने के बाद से उनके परिवारों में खुशी की लहर है. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत इस फैसले का स्वागत करता है. तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में इस मामले को लेकर कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्ट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मोदी सरकार की तारीफ की है तो वहीं पहले की कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा है और सवाल भी खड़ा किया है.
एक्स पर राजा भैया ने लिखा है, ‘क़तर में मृत्युदंड पाने वाले आठ भारतीयों की रिहाई और सुरक्षित घर वापसी भारत की बड़ी सामरिक और कूटनीतिक जीत है. बदले सशक्त भारत की बुलन्द तस्वीर. पुरानी सरकारों में क्या ये सम्भव हो पाता?’ तो वहीं दूसरी ओर कतर से लौटे पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों में से एक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप के बिना हमारे लिए यहां खड़ा रहना संभव नहीं था, यह भारत सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण हुआ.” तो वहीं आगे वह बोले कि, “हमने भारत वापस आने के लिए लगभग 18 महीने तक इंतजार किया. हम प्रधानमंत्री के बेहद आभारी हैं. यह उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं होता.” इसी के साथ ही कतर से लौटे सभी भारतीय नौसेना के कर्मियों ने कहा कि, “हम भारत सरकार द्वारा किए गए हर प्रयास के लिए तहे दिल से आभारी हैं, उन प्रयासों के बिना यह दिन संभव नहीं होता.”
ये भी पढ़ें-इतनी आसान नहीं थी पूर्व सैनिकों की रिहाई, पीएम मोदी के अलावा अजीत डोभाल ने निभाई अहम भूमिका
बता दें कि कतर से लौटे भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा सुनाई गई थी. इससे पहले कतर और भारत के बीच राजनयिक वार्ता के बाद जेल में बंद भारतीय नौसेना के कर्मियों की मौत की सजा को कारावास में बदल दिया गया था. इस सम्बंध में विदेश मंत्रालय की ओर से बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि, कतर में कैद आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों में से सात भारत लौट आए हैं. अंतिम रिहा किए गए कर्मी को घर लाने की व्यवस्था की जा रही है.
वहीं भारतीय नौसेना कर्मियों के कतर से लौटने पर विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत सरकार कतर में हिरासत में लिए गए दहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है.’’ मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा है कि, ‘‘रिहा किए गए आठ भारतीयों में से सात भारत लौट आए हैं. हम इन नागरिकों की रिहाई और घर वापसी के लिए कतर के अमीर के फैसले की सराहना करते हैं.’’
-भारत एक्सप्रेस
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…
इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…