नई दिल्ली- गुजरात दंगा मामले में गिरफ्तार तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। अंतरिम जमानत देने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ से अपना पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीस्ता की रेगुलर बेल पर हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है. जब तक हाईकोर्ट से सीतलवाड़ को रेगुलर बेल नहीं मिल जाती वे देश के बाहर नहीं जा सकतीं हैं.
प्रधान न्यायाधीश यू.यू. ललित की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने जमानत देते हुए कहा कि हिरासत में आवस्यक पूछताछ पूरी हो गई है. इसलिए अंतरिम जमानत के मामले पर सुनवाई होनी चाहिए थी. उनकी जमानत याचिका अभी भी गुजरात उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है.
सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि सीतलवाड़ की जमानत याचिका का मामलसा उच्च न्यायालय पहले ही चल रहा है इसलिए इस मामले में उन्हें जमानत नहीं दी जाय।
-आईएएनएस
हाइपरसोनिक मिसाइलों की तेज गति के कारण दुश्मनों के लिए इनका पता लगाना और रोकना…
Budh Margi 2024: वाणी, व्यापार और बुद्धि का कारक बुध ग्रह मार्गी होने जा रहा…
शख्स ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताते हुए कहा पीछे का रास्ता…
ट्रॉफी टूर हर बड़े आईसीसी इवेंट से पहले एक प्रमोशनल इवेंट होता है, लेकिन गुरुवार…
राष्ट्रपति टीनुबू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे देश नाइजीरिया में स्वागत करते हुए…
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है. दरअसल, एक्टर चुनाव रैली…