दिल्ली-: लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपना पहला अध्यक्ष मिल गया।शुक्रवार को हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे ने भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर बाईचुंग भाटिया को बड़े अंतर से हरा दिया. दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बीच यह अध्यक्ष पद का मुकाबला एकतरफा रहा, जिसे कल्याण चौबे ने 33-1 के बड़े मतों से जीता..एआईएफएफ के 85 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब इसे अपना पहला अध्यक्ष मिल रहा है.
बाईचुंग भाटिया को थी जीत की उम्मीद
भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को नामांकन भरा गया था. जिसमें भारत के पूर्व महानतम खिलाड़ी बाईचुंग भाटिया का मुकाबला ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे और मोहन बागान से था. शुक्रवार को आए नतीजों से पहले तक बाईचुंग भाटिया को जीत की उम्मीदें थी, लेकिन नतीजा एकतरफा रहा और इस दिग्गज खिलाड़ी के पक्ष में सिर्फ 1 ही वोट पड़ा.
बाईचुंग भाटिया ने खेले हैं सर्वाधिक मैच
भारत के पूर्व महानतम फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भाटिया ने भारत के लिए सर्वाधिक मैच खेले हैं. 45 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी ने 109 कैप यानि इतने मैचों में भारत के लिए खेले हैं. बाईचुंग ने अपने शानदार प्रदर्शन से 3 बार इंडियन प्लेयर का इंटरनेशनल खिताब 3 बार एसएएफएफ चैंम्पियनशप अवार्ड और एलजी कप अपने नाम किया है.
देश में त्योहारी सीजन में खर्च के पैटर्न से पता चलता है कि अर्ध-शहरी और…
रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा कि यह हमारे…
भारत ने अक्टूबर 2024 में 39.2 अरब डॉलर के रिकॉर्ड निर्यात का आंकड़ा हासिल किया,…
अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे बिभव कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास…
सेना ने पहली बार 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पिनाका मल्टीपल बैरल रॉकेट लॉन्चर…
भारत के चावल का निर्यात अक्टूबर 2023 में 0.57 अरब डॉलर से 85.79 प्रतिशत बढ़कर…