नवीनतम

Elon Musk ने ट्विटर पर गलती बताने वाले कर्मचारी को निकाला

Elon Musk: एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाला हैं. वहीं, एक बार फिर एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने एक ट्विटर कर्मचारी एरिक फ्रोनहोफर को निकाल दिया है, जिसने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से मस्क की गलती बताई थी.

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, शुरूआत रविवार को हुई जब मस्क ने ‘कई देशों’ में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगने के लिए एक ट्वीट पोस्ट किया. फ्रोनहोफर, जिन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने एंड्रॉइड के लिए ट्विटर पर काम करते हुए छह साल बिताए हैं, उन्होंने मस्क के बयान को गलत बताते हुए रीट्वीट कर दिया.

उन्होंने कहा था, “मैंने एंड्रॉइड के लिए ट्विटर पर काम करते हुए 6 साल बिताए हैं और कह सकता हूं कि यह गलत है.” फ्रोन्होफर के अनुसार, ट्विटर कोई दूरस्थ प्रक्रिया कॉल नहीं करता है. वहीं, मस्क के एक्शन के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स मस्क के फैसले को गलत बता रहे हैं और कर्मचारी को निकाले जाने को मनमाना बता रहे हैं.

द वर्ज ने बताया कि इसके बजाय, उन्होंने कहा कि यह स्टार्टअप के दौरान लगभग 20 बैकग्राउंड रिक्वेस्ट करता है. अपनी प्रतिक्रिया में, मस्क ने कहा, “जब कोई ट्विटर ऐप का उपयोग करता है तो 1200 तक माइक्रोसर्विसेज को कॉल करता है, यह बहुत अच्छा नहीं है.”

फ्रोन्होफर ने मस्क को किया था करेक्ट

फ्रोन्होफर ने फिर से असहमति जताई और ट्वीट किया कि ‘होम टाइमलाइन जेनरेट करने के लिए आवश्यक संख्या 200 है न कि 1,200.’ एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने थ्रेड में टिप्पणी की कि मस्क शायद फ्रोहनहोफर को अपनी टीम में नहीं चाहते थे क्योंकि डेवलपर ने ट्वीट किया था कि ‘शायद मस्क से निजी तौर पर सवाल पूछना चाहिए’, जिस पर ट्विटर के सीईओ ने जवाब दिया, ‘उन्हें निकाल दिया गया है.’

दूसरी तरफ, मस्क इन दिनों दफ्तर में ही सो रहे हैं और ये बात उन्होंने खुद ट्वीट करके बताई थी. हालांकि, बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. ट्विटर डील के बाद मस्क सुर्खियों में बने हुए हैं. वह आए दिन कोई न कोई फैसला लेते हैं जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है.

–आईएएनएस

Bharat Express

Recent Posts

Aa Gya Chunav: झारखंड के हजारीबाग जिले में बरही क्षेत्र का मतदाता किसकी ओर?

Video: झारखंड में पहले चरण के​ मतदान 13 नवंबर को हो चुके हैं. दूसरे चरण…

5 minutes ago

Jhansi Medical College Fire: झांसी के स्पताल में हुई बच्चों की मौत का गुनहगार कौन?

Video: उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई दुखद आग…

15 minutes ago

अक्टूबर में भारत का रत्न और आभूषण निर्यात 9.18 प्रतिशत बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुआ

रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा कि यह हमारे…

1 hour ago

भारत ने अक्टूबर में निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 39.2 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ

भारत ने अक्टूबर 2024 में 39.2 अरब डॉलर के रिकॉर्ड निर्यात का आंकड़ा हासिल किया,…

1 hour ago

स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: बिभव कुमार के खिलाफ दाखिल चार्जशीट से जुड़ी याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे बिभव कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास…

2 hours ago