तिरुवनंतपुरम।कुछ विवादों के साथ साथ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सौ किलोमीटर पूरे हो गए हैं । तीन दिन पहले यह यात्रा तमिलनाडु से निकल कर केरल पहुंची थी। केरल में मंगलवार को तीसरे दिन की यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों का जोश देखने को मिला।तमाम रास्ते जाम हो गये ,लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें पेश आईं.बारिश भी हो रही थी लेकिन लोग छाता ताने चलते देखे गये। खुद राहुल गांधी बिना छतरी के पदयात्रा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे भारत जोड़ने निकले हैं।हालांकि बीजेपी ने साफ कहा है कि कांग्रेस की ये भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में शामिल लोगों के पैरों में छाले पड़ गए हैं लेकिन अभियान जारी रहेगा। मंगलवार को राहुल गांधी और उनके साथ चल रहे पदयात्रियों का अभिवादन करने के लिए सड़कों के किनारे बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम खड़ा दिखा। बारिश के दौरान राहुल सहित कांग्रेस के नेता बिना छतरी के सड़क पर पदयात्रा कर रहे थे। फेसबुक पर एक पोस्ट में राहुल ने हिंदी की एक कविता की पंक्तियों का जिक्र करते हुए लिखा- भले ही पैरों में छाले हैं, लेकिन हम देश जोड़ने निकले हैं, हम नहीं रुकने वाले हैं।
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…