खेल

IPL में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की एंट्री, Rajasthan Royals ने 4 गुना अधिक दाम में खरीदा

बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वह दुनिया की मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. ‘यह वर्षों की मेहनत का फल है’, आपको क्या बताएं हमने तमाम मुश्किलें उठाई लेकिन कभी वैभव को कोई कमी महसूस नहीं होने दी. ये शब्द वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी के हैं.

13 साल के इस लड़के के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए खर्च किए. इस बात से आपको ये तो अंदाजा लग गया होगा कि आखिर इसमें कुछ तो बात होगी. वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था.

समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ जन्म

उनका जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस करवाने लगे. यहां तक की बेटे को ज्यादा परेशानी न हो और कोरोना काल में आई चुनौती को कम करने के लिए वैभव के पिता ने घर पर ही नेट लगवाया. इसके बाद वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. धीरे-धीरे उम्र के साथ उनका हुनर निखरता गया और ट्रेनिंग बढ़ती गई. वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से भी ट्रेनिंग ली है.

बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं वैभव सूर्यवंशी

जब से राजस्थान रॉयल्स ने सऊदी अरब में सोमवार को आईपीएल 2025 की नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खरीदा है, तब से 13 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दुनिया भर के क्रिकेट जगत में काफी चर्चा बटोरी है. घरेलू सर्किट में दमदार प्रदर्शन करने के अलावा भारत की अंडर-19 टीम में शामिल होने से पहले सूर्यवंशी ने 2023-24 रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए मुंबई के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्यू करके इतिहास रच दिया था. उस समय उनकी उम्र 12 साल और 284 दिन थी. इससे पहले बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने वीनू मांकड ट्रॉफी में राज्य के लिए पांच मैचों में लगभग 400 रन बनाए हैं.

मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया डेब्यू

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से ठीक एक दिन पहले, सूर्यवंशी ने शनिवार को राजस्थान के खिलाफ चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 6 गेंदों में 13 रन बनाए. जूनियर सर्किट में प्रभाव छोड़ने के बाद, सूर्यवंशी ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. अगर, आईपीएल डेब्यू की बात करे तो यह राजस्थान रॉयल्स पर निर्भर करेगा कि क्या वो इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका देते हैं, क्योंकि आईपीएल में उम्र को लेकर अभी ऐसी कोई परेशानी नहीं है.

पिता की इच्छा: देश का प्रतिनिधित्व करे वैभव

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने आईएएनएस को बताया, “अपने बेटे को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए उन्होंने कई परेशानी झेली. लेकिन वैभव में जो क्षमता थी और उनकी क्रिकेट के प्रति भूख देखकर उन्हें हमेशा हिम्मत मिलती रही. एक दौर ऐसा भी आया जब उनके परिवार को आर्थिक परेशानी झेलने के कारण अपनी जमीन का कुछ हिस्सा भी बेचना पड़ा. लेकिन वह पीछे नहीं हटे और बच्चे को कमी खलने नहीं दी. उसके जरूरत की चीजों को हमेशा पूरा किया. अब उनकी ख्वाहिश है कि उनका बेटा भारत के लिए खेले. हालांकि, वह अभी अंडर-19 और एशिया कप भी खेल रहा है. लेकिन वह चाहते हैं कि बहुत जल्द वह भारत के मुख्य टीम का हिस्सा बने और देश का प्रतिनिधित्व करें.”

समस्तीपुर विधायक और आरजेडी नेता अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में खेलने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये गर्व की बात है. इसके साथ ही विधायक ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

खेल मंत्री ने ‘विकसित भारत’ को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका पर दिया जोर

छात्रों के साथ एक सत्र में, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्वतंत्रता के 100वें वर्ष…

1 min ago

‘अलविदा कहना आसान नहीं’, Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेयर किया खास मैसेज

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में अपने पूर्व कप्तान के लिए राइट टू मैच कार्ड का…

14 mins ago

केंद्र सरकार ने 1,435 करोड़ रुपये की लागत वाली पैन 2.0 परियोजना को दी मंजूरी

परियोजना के साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ आसान पहुंच और सर्विस की तेज डिलिवरी सुनिश्चित…

55 mins ago

मल्लिकार्जुन खड़गे ने EVM पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की, कहा- चलाएंगे देशव्यापी अभियान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित…

1 hour ago

केंद्र ने हाईकोर्ट में बताया- राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जाए या नहीं, इस पर हो रहा है विचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट में राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें केंद्र सरकार ने…

1 hour ago

भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक के मान-सम्मान एवं अधिकारों का संरक्षक है: राजेश्वर सिंह

26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ के सरोजिनी नगर से भाजपा विधायक…

2 hours ago