देश

केंद्र ने हाईकोर्ट में बताया- राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जाए या नहीं, इस पर हो रहा है विचार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ी एक याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा कि वह इस मामले पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं. केंद्र सरकार 19 दिसंबर को अपने निर्णय की जानकारी कोर्ट को देगा.

केंद्र सरकार ने कोर्ट में क्या कहा

केंद्र सरकार के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल, एसबी पांडे ने कोर्ट में बताया कि उन्हें राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के आधार पर उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की जानकारी मिली है और इस प्रक्रिया पर काम चल रहा है. इससे पहले 24 अक्टूबर को लखनऊ बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी, जिसमें राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती दी गई थी.

राहुल गांधी पर क्या है आरोप

याचिका में आरोप लगाया गया था कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं, और कोर्ट ने इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से जानकारी मांगी थी. इससे पहले जुलाई 2024 में एस विग्नेश शिशिर द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि वह इस मामले को सिटीजनशिप एक्ट के तहत सक्षम प्राधिकारी के पास लेकर जाएं. लेकिन शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने सक्षम प्राधिकारी से दो बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं देखी, जिसके बाद उन्होंने फिर से याचिका दाखिल की.

ये भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट ने पशु चिकित्सकों की रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने का दिया आदेश, कहा- 16 सप्ताह के अंदर हो आदेश का पालन

राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा

12 सितंबर को कर्नाटक निवासी एस विग्नेश शिशिर ने जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया. शिशिर ने इस मामले की गहन जांच का हवाला देते हुए दावा किया कि उन्हें गोपनीय जानकारी मिली है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है. इसके साथ ही, उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की और राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की अपील की.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

खेल मंत्री ने ‘विकसित भारत’ को प्राप्त करने में युवाओं की भूमिका पर दिया जोर

छात्रों के साथ एक सत्र में, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्वतंत्रता के 100वें वर्ष…

51 seconds ago

‘अलविदा कहना आसान नहीं’, Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेयर किया खास मैसेज

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में अपने पूर्व कप्तान के लिए राइट टू मैच कार्ड का…

14 mins ago

केंद्र सरकार ने 1,435 करोड़ रुपये की लागत वाली पैन 2.0 परियोजना को दी मंजूरी

परियोजना के साथ बेहतर गुणवत्ता के साथ आसान पहुंच और सर्विस की तेज डिलिवरी सुनिश्चित…

55 mins ago

IPL में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की एंट्री, Rajasthan Royals ने 4 गुना अधिक दाम में खरीदा

बिहार के समस्तीपुर जिले के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वह दुनिया की…

56 mins ago

मल्लिकार्जुन खड़गे ने EVM पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की, कहा- चलाएंगे देशव्यापी अभियान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित…

1 hour ago

भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक के मान-सम्मान एवं अधिकारों का संरक्षक है: राजेश्वर सिंह

26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर लखनऊ के सरोजिनी नगर से भाजपा विधायक…

2 hours ago