लीगल

दिल्ली हाईकोर्ट ने Cryptocurrency धोखाधड़ी मामले में याचिका पर CBI को जारी किया नोटिस, आरोपी ने गिरफ्तारी को दी है चुनौती

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टोकरंसी धोखाधड़ी मामले में लक्ष्य विज की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सीबीआई (CBI) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जस्टिस अनीश दयाल ने सीबीआई को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है. कोर्ट 14 नवंबर को मामले में अगली सुनवाई करेगा. लक्ष्य विज ने हिरासत से रिहाई की मांग की है.

गिरफ्तारी को अवैध घोषित करे कोर्ट

लक्ष्य विज ने 24 अक्टूबर को सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने के आदेश की मांग करते हुए याचिका दायर की है. उन्होंने 24 अक्टूबर को सीबीआई हिरासत और 28 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत सहित सभी कार्रवाई को रद्द करने का निर्देश देने की भी मांग की है. याचिकाकर्ता लक्ष्य विज ने जांच और पूछताछ के उद्देश्य से उनके लिए मजिस्ट्रेट द्वारा प्रोडक्शन वारंट जारी करने के 23 अक्टूबर के आदेश और 24 अक्टूबर के आदेश को भी चुनौती दी है.


ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh: योगी सरकार का नया फैसला, शहरी क्षेत्रों में स्थित कृषि भूमि पर निर्माण से पहले एनओसी जरूरी


इस आदेश के तहत मजिस्ट्रेट ने सीबीआई को किसी अन्य मामले में न्यायिक हिरासत से पेश किए जाने के बाद अदालत परिसर में लक्ष्य विज की जांच करने की अनुमति दी थी.

पहले ईडी ने भी गिरफ्तार किया

28 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की पूछताछ के बाद लक्ष्य विज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सीबीआई ने क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में विज को गिरफ्तार किया. इससे पहले उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने कहा था कि अब तक की गई जांच से पता चला है कि साइबर अपराधियों का एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट मौजूद है, जिसके तहत कमजोर विदेशी नागरिकों को उनके कंप्यूटर सिस्टम तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त करके और उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में फंड ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित करके धोखा दिया जाता है.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

मृत घोषित होने के बाद हो रहा था अंतिम संस्कार, चिता पर अचानक उठ बैठा युवक, फिर क्या हुआ जानें

राजस्थान के झुंझुनू जिले का मामला. इस घटना को राजस्थान सरकार ने गंभीर लापरवाही का…

5 minutes ago

पंजाब में आम आदमी पार्टी की कमान अब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के हाथ, बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष

अमन अरोड़ा पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को संसदीय मामलों की समिति की…

31 minutes ago

आखिर क्या है Joint Therapy, जो Amir Khan को अपनी बेटी Ira संग लेने की पड़ रही जरूरत?

Aamir Khan Taking Joint Therapy With Daughter Ira: आमिर खान ने खुलासा किया कि वे…

40 minutes ago

America: स्टूडेंट के साथ बार-बार सेक्स करने के मामले में Ex-Teacher को 30 साल की सजा

अमेरिका के मैरिलैंड राज्य का मामला. मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि…

58 minutes ago

दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर ग्रेप 4 लागू होगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट इस दिन सुनाएगा फैसला

Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट 25 नवंबर को सुनवाई करेगा.…

1 hour ago