दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थानीय पुलिस को सूचित किए बिना राजधानी दिल्ली के एक आदमी को गिरफ्तार करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक को एक जांच रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. जस्टिस प्रतिबा मनिंदर सिंह एवं जस्टिस रजनीश कुमार गुप्ता की पीठ ने उत्तर प्रदेश पुलिस के वकील को नोटिस जारी कर पूर्व में निर्देशित जांच पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से कहा कि वे इस मुद्दे पर रिपोर्ट दाखिल करें. उसने यह निर्देश एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया जिसमें आरोप लगाया गया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस को कोई पूर्व सूचना दिए बिना 18 फरवरी को दिल्ली के कनाट प्लेस में एक व्यक्ति को रोका और अज्ञात स्थान पर ले गई. याचिकाकर्ता को बाद में 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने रिहा कर दिया था.
कोर्ट ने कहा था कि उचित प्रोटोकाल का पालन किए बिना किसी दूसरे राज्य में गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. उसने ग्रेटर नोएडा के पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था. याचिकाकर्ता सतिंदर सिंह भसीन के वकील विशाल गोसाई ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने याचिकाकर्ता को बी बी बयान दर्ज कराने के लिए नहीं बुलाया था. इस मुद्दे पर डीजीपी को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट में पटियाला हाउस, साकेत और राऊज एवेन्यू कोर्ट बार एसोसिएशन चुनावों पर सुनवाई 25 मार्च को
-भारत एक्सप्रेस
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने टेरिटोरियल आर्मी को एक्टिव ड्यूटी…
भारत-पाक तनाव चरम पर पहुंचा: एलओसी पर गोलीबारी, जम्मू, सांबा, पठानकोट में ड्रोन हमले. कई…
भारत के करारे जवाब के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद माना कि POK…
भारत के 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना ने ड्रोन हमलों को…
पाकिस्तान के हमलों के मद्देनजर पीएम मोदी ने आवास पर रक्षा मंत्री, सीडीएस, सेना प्रमुखों…
दिल्ली एम्स ने सभी छुट्टियां रद्द कीं. किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी,…