लीगल

वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर नोटिस जारी किया, 8 हफ्ते में मांगा जवाब

वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को नोटिस जारी कर 8 सप्ताह में जवाब मांगा है. साथ ही कोर्ट ने सत्र अदालत के आदेश पर रोक लगा दिया है. 4 अप्रैल 2025 को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी के खिलाफ समन आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की खंडपीठ ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि हमें यह स्वीकार नहीं कि किसी भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के खिलाफ इस तरह का बयान दिया जाए. कोर्ट ने कहा कि जब आप भारत के इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते तो आप स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते. जिसपर राहुल गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दुश्मनी पैदा करने का इरादा नही था.

स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान अस्वीकार्य

आगे कोर्ट ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में एक शब्द भी नहीं कहे. उन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाई, और हम उनके साथ ऐसा व्यवहार करते है? जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा कि क्या आपके मुवक्किल को पता है कि महात्मा गांधी ने भी आपका वफादार सेवक शब्द का इस्तेमाल किया.

कोर्ट ने यह कहा कि क्या उनको पता है कि उनकी दादी ने भी स्वतंत्रता सेनानी को पत्र भेजा था. उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इतिहास और भूगोल जाने बिना इस तरह की टिप्पणियां नहीं कि जा सकती है.

राहुल गांधी का कहना है कि उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही निराधार है और इसे खत्म किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने 17 नवंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला जिले में अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान एक रैली में सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

अकोला रैली में विवादित बयान बना विवाद की जड़

लखनऊ के रहने वाले वकील नृपेंद्र पांडे ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (A) और 505 का मुकदमा दायर किया है. इसमें बताया गया है कि 17 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के वीर सावरकर को अंग्रेजों का नौकर और पेंशन लेने वाला कहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले से तैयार पर्चे भी पत्रकारों को दिए गए.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गांधी की टिप्पणी सावरकर को बदनाम करने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी. राहुल गांधी ने याचिका में सत्र न्यायालय के उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसमें शिकायतकर्ता नृपेंद्र पांडे द्वारा जून 2023 में उनकी शिकायत खारिज किए जाने के खिलाफ दायर पुनरीक्षण याचिका की अनुमति दी थी. इस मामले में हाजिरी माफी की अर्जी लगाने पर निचली अदालत ने उनपर 200 रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

ये भी पढ़ें: रेजिडेंट डॉक्टरों के काम के घंटे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की जनहित याचिका, UDF ने उठाई आवाज

-भारत एक्सप्रेस 

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

15 वर्षीय छात्रा से बलात्कार के मामले में दोषी शिक्षक को मिली उम्रकैद की सजा

कोर्ट ने वर्ष 2016 में एक 15 वर्षीय अपनी छात्रा से बलात्कार करने एवं उसे…

15 minutes ago

Share Market Today: भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच शेयर बाजार लाल निशान में खुला, Sensex गिरकर पहुंचा 79,817

सुबह 9:44 पर सेंसेक्स 517 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,817 और…

15 minutes ago

Bharat Pakistan Tension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुख के साथ बैठक जारी, मौजूदा हालात और आगे की रणनीति को लेकर हो रही चर्चा

सेना प्रमुखों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मौजूदा हालात और पाकिस्तान की ओर से…

18 minutes ago

India Pakistan War: एयर के बाद अब पाकिस्तान पर भारत की वाटर स्ट्राइक! सलाल और बगलिहार डैम से छोड़ा गया पानी

India Water Strike: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत ने सलाल और बगलिहार डैम से पानी…

25 minutes ago

भारत के जवाबी हमलों के बाद पाकिस्तान में हड़कंप, दुनियाभर से भीख मांग रहा है पाकिस्तान

भारत के जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मदद की…

28 minutes ago

India Pakistan War: INS विक्रांत से S-400 तक…हिंदुस्तान के वो हथियार, जिन्होंने पाकिस्तान में मचाया कोहराम

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया युद्ध तनाव ने गंभीर रूप ले…

1 hour ago