महाकुंभ 2025

महाकुंभ में बिछड़े अपनों को मिलाने के लिए शिविरों की व्यवस्था, लाउडस्पीकर से हुई उद्घोषणा

महाकुंभनगर: अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले शिवम और युवराज भूला भटका शिविर में पहुंचें, यहां श्याम शर्मा आपका इंतजार कर रहे हैं. आप इस समय जहां भी हैं, वहां तैनात पुलिसकर्मी से रास्ता पूछकर शिविर में पहुंचे.’ पिंकी की मम्मी जहां कहीं भी हों, वो ब्रिज नंबर 1 पर आ जाएं…. महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर संगम तट से लेकर सभी घाटों पर इसी तरह की आवाजें सुनाई देती रहीं. इस अनाउंसमेंट के थोड़ी देर बाद अपनों से बिछड़ गए लोग फिर मिल जाते हैं.

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की मदद के लिए बनाए गए भूला भटका शिविर से लगातार इस तरह की उद्घोषणाएं सुनाई देती रहीं. पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के दिन सोमवार को घाटों के किनारे लगे लाउडस्पीकर से लगातार ये आवाजें सुनाई देती रहीं, जिससे उन लोगों को काफी राहत मिली जो मेले में भीड़ के कारण अपने साथ आए लोगों से बिछड़ गए हों.

सभी घाटों पर अनाउंसमेंट, तुरंत मिल रही राहत

महाकुंभ मेला प्रशासन ने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भूले भटके लोगों के लिए शिविर और भूली भटकी महिलाओं और बच्चों के शिविर बनाया है. पौष पूर्णिमा के स्नान पर जुटी भीड़ के दौरान परिवार से बिछड़ने वाले लोगों के लिए ये शिविर मददगार साबित होते रहे.

स्नान पर्व के दौरान लगातार भूले भटके लोगों के नामों की लाउडस्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा होती रही. सभी घाटों पर इस तरह के शिविर बनाए गए हैं और बड़ी संख्या में लाउड स्पीकर स्थापित किए गए हैं, जिससे दूर तक और पूरी स्पष्टता के साथ आवाज पहुंच रही है. इन अनाउंसमेंट को सुनकर लोग अपनों तक तुरंत पहुंच पा रहे हैं. उनकी मदद को घाटों पर तैनात पुलिस बल भी पूरी मदद कर रहा है.

संचालित किए जा रहे खोया पाया केंद्र

सामाजिक एकता के महापर्व महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या संगम में डुबकी लगाने पहुंची. पूरे देश और पूरी दुनिया से संगम में डुबकी लगाने पहुंचे लोग दिव्य, भव्य और सुव्यवस्थित कुंभ में हिस्सेदारी करते हुए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति से अभिभूत दिखे.

हालांकि, महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में लोगों का बिछड़ जाना आम बात है. इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेला प्रशासन की ओर से घाटों पर ही इसकी व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद यदि कोई बिछड़ा अपने परिजनों से नहीं मिल पाता है तो फिर इसके लिए खोया-पाया केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां डिजिटल और सोशल मीडिया टूल्स की मदद से लोगों को खोजने के प्रयास होते हैं.

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: यूट्यूबर के सवाल पर भड़के बाबा, चिमटे से कर दी कुटाई

-भारत एक्सप्रेस 

विशाल तलवार

Recent Posts

Lohri 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोहड़ी उत्सव में शामिल होने पहुंचेंगे नारायणा गांव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोहड़ी मनाने के लिए दिल्ली के पास स्थित नारायणा गांव जाएंगे.…

5 mins ago

Maha Kumbh Mela 2025: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का किया ऐलान

Maha Kumbh Mela 2025: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, कुंभ मेला…

44 mins ago

महाकुंभ में बिछड़ों को अपनों से मिलाएगा बिजली का खंभा, ऊर्जा मंत्री ने बताया कैसे

प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ अपने ​डिजिटल स्वरूप को लेकर बेहद चर्चा में हैं. इसी…

46 mins ago

High Court ने CAG रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार की देरी पर जताई नाराजगी, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

कोर्ट ने 15 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई तय की और स्पीकर को विशेष…

58 mins ago

केंद्रीय मंत्री Ashwini Vaishnaw ने Mark Zuckerberg का झूठ पकड़ा, दिया करार जवाब

Meta प्रमुख Meta Zuckerberg ने हाल ही में दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था…

1 hour ago

Samsung की नई सेवा: अब Smartphone और Home Appliances को खरीदने की बजाय किराए पर ले सकेंगे

सैमसंग ने पिछले महीने साउथ कोरिया में AI सब्सक्रिप्शन क्लब नाम से एक नई सर्विस…

1 hour ago