महाकुंभ 2025

महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नागा श्रद्धालुओं ने खींचा ध्यान

महाकुम्भ नगर, 14 जनवरी। महाकुम्भ 2025 के प्रथम अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना. त्रिवेणी तट पर इन साधुओं की पारंपरिक और अद्वितीय गतिविधियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था. कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए, इन साधुओं ने युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. लाठियां भांजते और अठखेलियां करते हुए ये साधु अपनी परंपरा और जोश का प्रदर्शन कर रहे थे.

घोड़ों पर और पैदल निकली शोभा यात्रा

अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे. जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते हुए उन्होंने महाकुम्भ की पवित्रता को और भी बढ़ा दिया. स्व-अनुशासन में रहने वाले इन साधुओं को कोई रोक नहीं सकता था, लेकिन वो अपने अखाड़ों के शीर्ष पदाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए आगे बढ़े. नगाड़ों की गूंज के बीच उनके जोश ने इस अवसर को और भी खास बना दिया. त्रिशूल और डमरू के साथ उनके प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि महाकुम्भ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि प्रकृति और मनुष्य के मिलन का उत्सव है.

नृत्य, नगाड़े और उत्साह

शोभायात्रा के दौरान मीडिया ही नहीं, बल्कि आम श्रद्धालुओं के मोबाइल के कैमरे भी नागा साधुओं को कैप्चर करने के लिए हवा में लहरा रहे थे. नागा भी किसी को निराश नहीं कर रहे थे, बल्कि वो अपने हाव भाव से उन्हें आमंत्रित कर रहे थे. कुछ नागा तो आंखों में काला चश्मा लगाकर आम लोगों से इंटरैक्ट भी कर पा रहे थे. उनकी इस स्टाइल को हर कोई कैद कर लेना चाहता था. यही नहीं, नागा साधु नगाड़ों की ताल पर नृत्य करते हुए अपनी परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी जोश और उत्साह से भरपूर गतिविधियों ने श्रद्धालुओं के बीच अपार उत्साह पैदा किया। जितने उत्साहित नागा साधु थे, उतने ही श्रद्धालु भी उनकी हर गतिविधि को देख मंत्रमुग्ध हो गए.

स्नान के दौरान भी मस्ती

स्नान के दौरान भी नागा साधुओं का अंदाज निराला था. त्रिवेणी संगम में उन्होंने पूरे जोश के साथ प्रवेश किया और बर्फ के समान पानी के साथ ऐसे अठखेलियां कीं जैसे वो गुनगुने पानी में उतरे हों. इस दौरान सभी नागा आपस में मस्ती करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ भी अठखेलियां कीं और कैमरामैन पर पानी छिड़क दिया.

महिला नागा संन्यासी भी जुटीं

पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही. पुरुष नागाओं की तरह ही महिला नागा संन्यासी भी उसी ढंग से तप और योग में लीन रहती हैं. फर्क सिर्फ इतना होता है कि ये गेरुआ वस्त्र धारत करती हैं उसमें भी ये बिना सिलाया वस्त्र धारण करती हैं. उन्हें भी परिवार से अलग होना पड़ता है. खुद के साथ परिवार के लोगों का पिंड दान करना होता है तब जाकर महिला नागा संन्यासी बन पाती हैं. जब एक बार महिला नागा संन्यासी बन जाती हैं तो उनका लक्ष्य धर्म की रक्षा, सनातन की रक्षा करना होता है. इस महाकुम्भ में हर कोई इनके बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रहा है.

श्रद्धालुओं के लिए संदेश

नागा साधुओं ने अपने व्यवहार और प्रदर्शन से यह संदेश दिया कि महाकुम्भ केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मनुष्य के आत्मिक और प्राकृतिक मिलन का उत्सव है. उनकी हर गतिविधि में महाकुम्भ की पवित्रता और उल्लास का अद्वितीय अनुभव झलक रहा था. महाकुम्भ 2025 का यह आयोजन नागा साधुओं की विशिष्ट गतिविधियों और उनकी परंपराओं के कारण लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस 

विशाल तलवार

Recent Posts

महाकुंभ 2025 में हवाई निगरानी ने दिया सुरक्षा को नया आयाम आपको भी कर देंगे हैरान

महाकुंभ मेला 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने टेथर्ड ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम की मदद…

3 mins ago

Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से उतारा

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर…

36 mins ago

Prayagraj: ट्रैफिक व्यवस्था के चलते 15 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की Physical Classes की स्थगित

मकर संक्रांति के अवसर पर शहर में बढ़ने वाले यातायात को ध्यान में रखते हुए,…

40 mins ago

ED ने Unitech के पूर्व प्रमोटरों को जमानत देने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में दी चुनौती

ED ने यूनिटेक के पूर्व प्रमोटरों को जमानत देने के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट…

46 mins ago

आरक्षण घोटाले में फंसी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेड़कर की SC में याचिका- हाईकोर्ट के फैसले को बताया अन्यायपूर्ण

बर्खास्त पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम…

1 hour ago

दिल्ली दंगे मामले में मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस का विरोध, कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्या मामले में कथित…

1 hour ago