महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025: भूमि आवंटन कार्य तेज, 31 दिसंबर तक सभी संस्थाओं को भूमि आवंटित करने का लक्ष्य

सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुम्भ 2025 को अब चंद दिन शेष रह गए हैं और मेला क्षेत्र में गितिविधियां तेजी से बढ़ गई हैं. महाकुम्भ का सबसे बड़ा आकर्षण अखाड़ों की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है और दो से तीन अखाड़ों का छावनी प्रवेश भी हो चुका है. मेला प्राधिकरण की ओर से अखाड़ा समेत ज्यादातर संस्थाओं को भूमि आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष संस्थाओं समेत नई संस्थाओं को भूमि आवंटन का कार्य प्रगति पर है और इसे 31 दिसंबर तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है.

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने अपनी विजिट के दौरान भूमि आवंटन के कार्य में तेजी लाते हुए 31 दिसंबर तक इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए थे. सीएम योगी के निर्देश के बाद त्वरित गति से संस्थाओं को भूमि आवंटन का कार्य किया जा रहा है. अब तक 4 हजार से ज्यादा संस्थाओं को भूमि आवंटित कर दी गई है. महाकुम्भ में 8 हजार से 10 हजार के बीच संस्थाओं के आने का अनुमान है.

नई संस्थाओं को भूमि आवंटन की प्रक्रिया तेज

मेला प्राधिकरण के अनुसार, अब तक समस्त अखाड़ों, उनके अनुगामी अखाड़ों के साथ महामंडलेश्वर, खालसा, दंडीवाड़ा, आचार्यवाड़ा, खाकचौक का भूमि आवंटन पूरा कर लिया गया है, जबकि प्रयागवाल और नई संस्थाओं को भूमि आवंटन 31 तक पूर्ण किया जाना है. सीएम योगी के समक्ष हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्हें बताया गया था कि कुल 4268 संस्थाओं को भूमि आवंटित कर दी गई है.

इसमें अखाड़ों और उनके अनुगामी अखाड़ों को 19, महामंडलेश्वर को 460, खालसा को 750, दंडीवाड़ा को 203, आचार्यवाड़ा को 300, खाकचौक को 300 और अन्य को 1766 भूमि आवंटन का कार्य पूरा किया जा चुका है. वहीं, प्रयागवाल को अब तक 450 भूमि आवंटन किए जा चुके हैं. प्रयागवाल को भूमि आवंटन का कार्य 12 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा. इसी तरह, नई संस्थाओं को भूमि आवंटन का कार्य भी 16 दिसंबर से शुरू हो गया है, जिसे 31 तक पूरा कर लिया जाएगा.

चल रहा निर्माण और सजावट का कार्य

अखाड़ों समेत जिन-जिन संस्थाओं को भूमि आवंटन हो चुका है, उनके टेंटेज का कार्य भी पूरी तेजी से आगे बढ़ रहा है. झूंसी क्षेत्र में अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दंडीवाड़ा, आचार्यवाड़ा, खाकचौक समेत अनेक संस्थाओं के लोग अपनी परंपरा और संस्कृति के अनुरूप टेंट और सजावट के कार्य में जुटे हैं. प्रशासन की ओर से यहां चेकर्ड प्लेटें बिछा दी गई हैं और साइनेज भी तेजी से लगाए जा रहे हैं, ताकि आने वाले लोग अपनी संस्थाओं तक आसानी से पहुंच सकें.

इसके अलावा लाइटिंग समेत अन्य आवश्यक कार्य भी पूरी गति से किए जा रहे हैं. जूना अखाड़ा और आवाहन अखाड़े का छावनी प्रवेश भी हो चुका है, जबकि गुरुवार को ही अग्नि अखाड़े का भी छावनी प्रवेश हुआ है. इस तरह, सभी अखाड़ों और संस्थाओं में गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और एक जनवरी तक यह क्षेत्र पूरी तरह सज संवर कर तैयार हो जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

विशाल तलवार

Recent Posts

Indian Coast Guard ने पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र से 9 भारतीय क्रू सदस्य को सुरक्षित बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने एमएसवी ताजधारे हरम के 9 भारतीय क्रू सदस्यों को पाकिस्तान के…

1 hour ago

पूर्व PM Manmohan Singh के निधन से देश में शोक की लहर, राहुल-प्रियंका समेत दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. मनमोहन सिंह, जो 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे, को उनकी वित्तीय…

1 hour ago

Dr. Manmohan Singh: वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का परचम लहराने वाले प्रधानमंत्री

आर्थिक सुधारों के जनक और कांग्रेस के प्रमुख स्तंभ, डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन राष्ट्र…

1 hour ago

Manmohan Singh Passed Away: पूर्व PM मनमोहन सिंह नहीं रहे, 92 वर्ष की आयु में दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें…

3 hours ago

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में एडमिट

Manmohan Singh Health update : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं.…

3 hours ago