महाकुंभ 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर एक तरफ साधु-संत तो दूसरी तरफ श्रद्धालु कर रहे पवित्र स्नान

महाकुंभ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम तट पर आस्था और दिव्यता का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. एक ओर अखाड़े के साधु-संत अपने विशिष्ट अंदाज में स्नान कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हजारों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगाते नजर आए. संगम तट पर ऐसे अनगिनत दृश्य देखने को मिले, जहां पिता अपने पुत्र को कंधे पर बिठाकर स्नान करा रहे थे. वहीं, कुछ स्थानों पर वृद्ध पिता को उनका पुत्र स्नान कराने लाया था. ये नजारे रिश्तों की गहराई और भारतीय संस्कृति के पारिवारिक मूल्यों की झलक पेश करते हैं.

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के इस पावन अवसर पर रात और दिन का कोई भेद नहीं रह गया है. पूरी रात श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. चहल-पहल से गूंजते संगम तट पर हर व्यक्ति अपने हिस्से की आस्था और दिव्यता को आत्मसात करने में लीन दिखा. भारत की असंख्य विविधताओं के बीच अद्भुत एकता दिखाई दे रही है. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु अपनी परंपराओं, भाषाओं और वेशभूषाओं के साथ एक ही उद्देश्य से संगम पर पहुंचे हैं और वो है पवित्र स्नान और आध्यात्मिक अनुभव.

भगवे और तिरंगे का संगम

महाकुंभ के अद्वितीय आयोजन में भगवा और तिरंगे का संगम भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक बन गया है. संगम तट पर सनातन परंपरा का प्रतिनिधित्व करते भगवा ध्वज जहां धर्म और आस्था की गहराई को दर्शाते हैं, वहीं भारत की एकता और अखंडता का परिचायक तिरंगा भी शान से लहराता नजर आया. मंगलवार को तिरंगे ने कई अखाड़ों की राजसी शोभायात्रा का हिस्सा बनकर महाकुंभ के इस दिव्य आयोजन में गौरव का एक नया आयाम जोड़ा. यह दृश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को जागृत करता है, बल्कि भारत की विविधता में एकता को भी खूबसूरती से दर्शाता है.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh Mela 2025: महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान की आखाड़ों में हो रही है दिव्य भव्य तैयारी

अनुभव करें अनुपम दिव्यता

महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा अलौकिक अनुभव है, जो कण-कण में दिव्यता का आभास कराता है. यह उत्सव केवल आंखों से देखा ही नहीं, बल्कि दिल से महसूस किया जाता है. महाकुंभ का यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत करता है, बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराई और समाज की सामूहिकता को भी दर्शाता है. यह उत्सव हर किसी के लिए एक अद्वितीय अनुभव और आत्मा को शांति प्रदान करने का माध्यम है.

-भारत एक्सप्रेस

विशाल तलवार

Recent Posts

दिल्ली सरकार का दावा: हमारी स्वास्थ्य योजनाएं आयुष्मान भारत से बेहतर, केंद्रीय योजना लागू करने से होगा नुकसान

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य योजनाएं केंद्र की आयुष्मान…

11 mins ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नौसैनिक युद्धपोतों को कल राष्ट्र को करेंगे समर्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को मुंबई में तीन प्रमुख नौसैनिक युद्धपोतों - आईएनएस सूरत,…

36 mins ago

“तिल-तिल मरता किसान और तिल-गुड़ बांटता देश”, अन्नदाता की आहुति और सत्ता का मौन

किसानों की यह लड़ाई किसी मोलभाव की नहीं, अपने हक की है. सरकार की ही…

1 hour ago

Mahakumbh Viral Video: ‘साध्वी’ के रूप में दिखने वाली युवती असल में यूट्यूबर Harsha Richhariya है!

महाकुंभ मेला में एक युवती के साध्वी के रूप में वीडियो वायरल होने के बाद…

2 hours ago

दिल्ली स्कूलों में बम धमकी पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का आरोप, AAP और कुछ NGOs के रिश्तों पर उठाए सवाल

जांच के बाद यह पता चला कि इस नाबालिग के माता-पिता और अभिभावक कुछ NGOs…

3 hours ago