आस्था

Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है छठ महापर्व, जानें महिमा

Chhath Puja 2024 Kab Se Hai: सनातन धर्म में कार्तिक मास की छठ पूजा का विशेष धार्मिक महत्व है. चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है. छठ पूजा के दौरान चार दिनों तक सूर्य देव और छठी मैया की उपासना की जाती है. इस महापर्व में स्वच्छता और पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है. सूर्य देव, छठी मैया और प्रकृति को समर्पित छठ पर्व की शुरुआत 5 नवंबर से हो रही है. आइए जानते हैं इस पर्व से जुड़ी खास बातें.

कब से कब तक है छठ पूजा?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होगी. जबकि, इस पर्व की समाप्ति सप्तमी तिथि को होगी. ऐसे में इस साल छठ पर्व 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक मनाया जाएगा. इस बीच 7 तारीख को संध्याकालीन अर्घ्य दिया जाएगा. जबकि, 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

कैसे मनाते हैं छठ महापर्व?

चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय होता है, जिसका अर्थ है- ‘स्नान और भोजन’. नहाय-खाय के दिन छठ व्रती महिलाएं किसी तालाब या नदी में स्नान करती हैं. व्रती महिलाएं इस दिन एक बार ही भोजन करती हैं.

छठ पूजा के दूसरे दिन खरना होता है. खरना पूजा में व्रती महिलाएं सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जल व्रत रखती हैं. शाम के समय नए चूल्हे पर चावल-गुड़ की खीर और पूड़ी बनाई जाती है. जिसे सबसे पहले छठि मैया को अर्पित किया जाता है. इसके बाद उस प्रसाद को छठ व्रती स्वयं ग्रहण करती हैं और फिर उसके बाद उस प्रसाद को घर के अन्य सदस्यों को दिया जाता है.

छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.

यह भी पढ़ें: खरना से शुरू हो जाता है छठ का व्रत, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

छठ पूजा के अंतिम दिन भी सूर्योदय से पहले तक छठ व्रतियों का निर्जला व्रत रहता है. इस दिन उदीयमान यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती महिलाएं व्रत का पारण करती हैं. इस प्रकार चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होता है.

छठ पूजा में इन बातों का रखें ध्यान

छठ पूजा के दौरान किसी भी पूजन सामग्री या बर्तन को झूठे हाथ से नहीं छूना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत खंडित हो जाता है.

चार दिवसीय छठ महापर्व के दौरान घर के अन्य सदस्यों को भी सात्विक भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से छठ पूजा की पवित्रता बनी रहती है.

छठ पूजा में पुराने बर्तनों का इस्तेमाल निषेध है. ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें. इसके अलावा छठ पूजा के दौरान चार दिनों तक शुद्धता और पवित्रता का पूरा-पूरा ध्यान रखन चाहिए.

क्या है छठ पूजा की महिमा?

छठ महापर्व में मुख्य रूप से सूर्य देव और उनकी पत्नी उषा और प्रत्युषा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इनकी पूजा से सूर्य देव और छठि मैया की विशेष कृपा प्राप्त होती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में छठी मैया को संतान की रक्षा करने वाली देवी माना गया है. कहा जाता है कि छठी मैया की पूजा करने से हर प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा का ‘खरना’ कब है, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि और नियम

Dipesh Thakur

Recent Posts

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम की रेत पर पहली बार सूचना के अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक

पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई)…

7 mins ago

CBI ने जेएनसीएच न्हावा शेवा के पूर्व प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी व्यक्तियों के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में आरोप पत्र दाखिल किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जेएनसीएच, न्हावा शेवा के तत्कालीन प्रिवेंटिव अधिकारी और दो निजी…

10 mins ago

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

36 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

54 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

59 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

1 hour ago