Chhath Puja 2024 First Arghya Date Shubh Muhurat: वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ महापर्व मनाया जाता है. हलांकि, इससे दो दिन पहले क्रमशः चतुर्थी और पंचमी तिथि को छठ पूजा का नहाय-खाय और खरना होता है. छठ का पहला अर्घ्य षष्ठी तिथि के दिन सूर्य देव को अर्पित किया जाता है. जबकि, अंतिम अर्घ्य सप्तमी तिथि को सूर्योदय के वक्त दिया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल छठ पूजा में सूर्यदेव को पहला अर्घ्य कब दिया जाएगा, शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने से क्या लाभ होते हैं.
चार दिनों के छठ महापर्व में सूर्य देव को पहला अर्घ्य कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि को दिया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल यह तिथि 7 नवंबर को है. षष्ठी तिथि का आरंभ 6 नवंबर को देर रात 12 बजकर 41 मिनट से होगा. जबकि, इस तिथि का समाप्ति 7 नवंबर को देर रात 12 बजकर 34 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल छठ पर्व में पहला अर्ध्य 7 नवंबर को दिया जाएगा.
सूर्योदय का समय- 6 बजकर 42 मिनट
सूर्यास्त का समय- 06 बजकर 2 मिनट
चार दिवसीय छठ पूजा का पहला अर्घ्य अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को दिया जाता है. इस दिन सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देने का विधान है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, सूर्य की पत्नी का नाम प्रत्युषा है और छठ पूजा का संध्याकालीन अर्घ्य उन्हीं को दिया जाता है. संध्या काल में सूर्य को अर्घ्य देने के कई लाभ हैं. कहा जाता है कि छठ पूजा में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से आंख के विकार दूर होते हैं और रोशनी बढ़ती है. इसके अलावा इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने के दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी.…
भारत में स्टार्टअप फंडिंग 2016 के 8 अरब डॉलर से बढ़कर 115 अरब डॉलर हुई,…
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हरियाणा में जल्द ही जींद-सोनीपत मार्ग पर…
केंद्र सरकार ने राज्यों को 1.73 लाख करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण किया, जो दिसंबर…
तमिलनाडु में इस संबंध में दो विधेयकों को पास किया गया है. इनका उद्देश्य महिलाओं…
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को भ्रष्टाचार के…