Diwali 2024 Vastu: दिवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पांच दिवसीय दिवाली पर्व की शुरुआत 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ होगी. जबकि, दिवाली की त्योहार, गुरुवार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली पर मां लक्ष्मी के आगमन के लिए हर घर में साफ-सफाई की जा रही है. वौसे तो धनतेरस के दिन खरीदारी करने से संपन्नता बढ़ती है, लेकिन धन की देवी मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए विशेष रूप से तैयारी करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के आगमन की तौयारी किस तरह करनी है, ताकि वे आपके घर में बरकत लाएं.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के पैर के चिह्न को घर के मुख्य द्वार पर लगाएं. इसको लगाते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि पैर के निशान घर के अंदर की ओर हो.
दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिह्न लगाना शुभ माना जाता है. वैसे तो इस दिन चांदी का स्वास्तिक लगाना शुभ माना गया है लेकिन अगर चांदी का स्वास्तिक नहीं लगा सकते हैं तो घर के मुख्य द्वार पर रोली से स्वास्तिक बनाएं. माना जाता है कि यह हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करता है. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन भूलकर भी ना करें ये 10 गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज!
धार्मिक मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों के घर में वास करने आती हैं. ऐसे में इस दिन घर के मुख्य द्वार पर उनके आगमन के लिए विधि-विधान से तोरण लगाएं. दिवाली पर घर के मुख्य द्वार पर आम और केले के पत्तों का तोरण बनाना शुभ है.
दिवाली के दिन रंगोली का विशेष महत्व है. माना जाता है कि रंगोली घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि लाती है. ऐसे में दिवाली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली जरूर बनाएं. रंगोली के अवावा इस दिन मुख्य द्वार पर एक कलश में पानी भरकर रखें.
यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन गलती से भी ना करें इन चीजों का दान, घर में छा जाएगी दरिद्रता!
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…