Sawan Kab Se Hai 2024: सावन का पावन महीना भगवान शिव की उपासना के लिए बेहद खास माना है. इस दौरान पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार का खास धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. यही वजह है कि शिव भक्तों को हर साल सावन का इंतजार रहता है. पंचांग के अनुसार, एक महीने तक चलने वाला श्रावण मास, कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा से लेकर सावन मास की पूर्णिमा तिथि तक रहता है. आइए, पंचांग के अनुसार जानते हैं कि इस साल सावन का पवित्र महीना कब से कब रहने वाला है और इस दौरान कितने सोमवार कब-कब पड़ेंगे.
पंचांग के अनुसार, इस साल सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन सोमवार, 19 अगस्त को होगा. इस साल सावन में पांच सोमवार पड़ने वाले हैं. इसके अलावा इस बार सावन के पहले सोमवार के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. सावन मास के पहले दिन सोमवार, सर्वार्थसिद्धि योग और प्रीति योग जैसे शुभ और खास संयोग बन रहे हैं.
सावन मास के सोमवार को बेहद खास माना गया है. मान्यता है कि सावन के सोमवार पर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. इसके अलावा मान्यता है कि इस महीने में शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना करने से शीघ्र विवाह की कामना पूरी होती है. इतना ही नहीं, सावन का सोमवार रोग मुक्ति, संतान सुख की प्राप्ति और आर्थिक संवृद्धि के लिए भी खास है.
हिंदू धर्म शास्त्रों और पुराणों में श्रावण मास की महिमा का बखान किया गया है. पौराणिक मान्यता है कि सावन के महीने में ही समुद्र मंथन हुआ था. समुद्र मंथन के बाद सबसे पहले निकले हलाहल विष को भगवान शिव ने अपने गंठ में समा लिया था. विष पीने के बाद उसको शांत करने के लिए शिवजी को जल अर्पित किया जाता है. सावन मास की पवित्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे साल शिव की पूजा से जो फल मिलता है उतना सिर्फ सावन मास के दौरान पूजन करने से प्राप्त होता है.
यह भी पढ़ें: इस साल कब है हरियाली तीज का व्रत? नोट कर लें डेट, शुभ मुहूर्त और खास नियम
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…